JAC PARA Teacher Aklan Exam 2024      JAC 10th Question Bank 2024-25      JAC 11th Question Bank 2024-25      JAC 9th Question Bank 2024-25      JAC 8th Question Bank 2024-25      JAC Board New Syllabus 2024-25   
  Join TelegramJoin Now
  Join WhatsAppJoin Now

JAC Class 10th Social Science Important Question 2024

JAC Class 10th Social Science Important Question 2024: Jharkhand Academic Council (JAC) conducts class 10th board exams every year and Social Science is one of the subjects in the curriculum. As students are preparing for their upcoming 2024 board exams, it is essential to have a solid understanding of the important questions coming up. In this article, we will discuss some important questions of JAC Class 10th Social Science for Exam 2024, which can help students prepare better for their examinations. JAC Class 10th Social Science Important Question 2024

Post JAC Class 10th Social Science Important Question 2024
Board Jharkhand Academic Council
Name Of Exam Jharkhand 10th Examination 2023-24
Session 2023-24
Date Of Exam 06 February 2024
Official Website J.A.C.

इतिहास (भारत और समकालीन विश्व- 2)

अध्याय – 1 (यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय)

1. किसी राष्ट्र की सामूहिक पहचान को क्या कहते हैं?
(a) निरंकुशवाद
(b) राष्ट्रवाद
(c) रूढ़िवाद
(d) उदारवाद

(b) राष्ट्रवाद

2. वह राज्य जहां की राजनीतिक सत्ता उसकी सांस्कृतिक सत्ता से मिलकर बनती है, उसे कहते हैं।
(a) कल्याणकारी राज्य
(b) गणराज्य
(c) राष्ट्र राज्य
(d) राजतंत्र

(c) राष्ट्र राज्य

3. चार चित्रों की श्रृंखला किस कलाकार ने बनाई, जिनमें उन्होंने अपने सपनों का संसार रचा?
(a) कार्लकैस्पर
(b) फेड्रिकसॉरयू
(c) देलाक्रोआ
(d) गिआकोमो

(b) फेड्रिकसॉरयू

4. अर्न्स्ट रेनन कौन था?
(a) फ्रांसीसी दार्शनिक
(b) जर्मन दार्शनिक
(c) रूसी दार्शनिक
(d) ब्रिटिश चित्रकार

(a) फ्रांसीसी दार्शनिक

5. निम्र में से किसे मैटरनिख ने “हमारी सामाजिक व्यवस्था का सबसे खतरनाक दुश्मन बताया”।
(a) लुई फिलिप
(b) कैरोल कुर्पिस्की
(c) मैजिनी
(d) योहान गॉटफ्रीड

(c) मैजिनी

6. निम्न में से किन देशों ने मिलकर नेपोलियन को पराजित किया?
(a) ब्रिटेन, रूस, फ्रांस, ऑस्ट्रिया
(b) ब्रिटेन, रूस, प्रशा, अमेरिका
(C) ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, फ्रांस
(d) ब्रिटेन, रूस, प्रशा, ऑस्ट्रिया

(d) ब्रिटेन, रूस, प्रशा, ऑस्ट्रिया

7. राष्ट्रवाद की पहली अभिव्यक्ति किस क्रांति के साथ हुई?
(a) फ्रांसीसी क्रांति
(b) रूसी क्रांति
(c) यूनानी स्वतंत्रता संग्राम
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) फ्रांसीसी क्रांति

8. एकीकरण के बाद जर्मनी का सम्राट किसे घोषित किया गया?
(a) रूस के राजा निकोलस
(b) प्रशा के राजा विलियम प्रथम
(c) ऑटो वान बिस्मार्क
(d) काउंट कैमिलो दे कावूर

(b) प्रशा के राजा विलियम प्रथम

9. 19वीं सदी के मध्य इटली कितने राज्यों में विभक्त था?
(a) 2
(b) 5
(c) 7
(d) 8

(c) 7

10. जर्मन वीरता का प्रतीक किसे माना जाता है?
(a) देवदार
(b) बलूत
(c) ओक
(d) अशोक

(b) बलूत

11. कुस्तुनतुनिया को संधि कब हुई?
(a) 1829
(b) 1830
(c) 1831
(d) 1832

(d) 1832

12) किसकी छति सिक्कों और डाक टिकट पर अंकित की गई थी?
(a) मारिआन
(b) जर्मेनिया
(c) भारत माता
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) मारिआन

13) इंग्लैंड और……….के बीच एक्ट ऑफ यूनियन से यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन का गठन हुआ।
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) स्कॉटलैंड
(d) जर्मनी

(c) स्कॉटलैंड

14) जर्मनी के एकीकरण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले बिस्मार्क कहां के चांसलर थे?
(a) ऑस्ट्रिया
(b) बर्लिन
(c) प्रशा
(d) म्यूनिख

(c) प्रशा

15. राष्ट्रवाद में एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में रहने वाली जनता इनमें से किसके द्वारा जुड़ी होती है?
(a) समान संस्कृति
(b) समान इतिहास
(c) भाषा और लोक परंपरा
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

16. बुर्वी राजवंश का शासन किस देश में था?
(a) रूस
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) ब्रिटेन

(c) फ्रांस

17. वह विचारधारा जो स्त्री पुरुष की सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक समानता पर आधारित हो उसे कहते हैं।
(a) नारीवाद
(b) विकासवाद
(c) समाजवाद
(d) महिला सशक्तिकरण

(a) नारीवाद

18. मार्सिले किस देश की राष्ट्रीय भक्ति गीत है?
(a) इटली
(b) जर्मनी
(c) रूस
(d) फ्रांस

(d) फ्रांस

19. “रक्त और लौह” की नीति का अवलंबन किसने किया?
(a) मैजिनी
(b) बिस्मार्क
(c) हिटलर
(d) काबूर

(b) बिस्मार्क

20. फ्रांस की क्रांति का अग्रदूत किसे कहा जाता है?
(a) दिदरो
(b) नेपोलियन
(c) रूसो
(d) जॉन लॉक

(c) रूसो

21. ‘यंग इटली’ और ‘यंग यूरोप’ नामक दो भूमिगत संगठनों की स्थापना किसने की थी?
(a) काबूर
(b) बिस्मार्क
(c) गैरीबाल्डी
(d) मैजिनी

(d) मैजिनी

22. वियना की संधि कब हुई थी?
(a) 1804
(b) 1805
(c) 1815
(d) 1830

(c) 1815

23. “जब फ्रांस छींकता है तो बाकी यूरोप को सर्दी जुकाम हो जाता है ” यह किसका कथन है?
(a) बिस्मार्क
(b) मैटरनिख
(c) नेपोलियन
(d) मैजिनी

(b) मैटरनिख

24. काबूर को राजा विक्टर एमैनुएल द्वितीय ने किस पद पर नियुक्त किया था?
(a) सेनापति
(b) राजदूत
(c) गृह मंत्री
(d) प्रधानमंत्री

(d) प्रधानमंत्री

25. 1871 के बाद यूरोप में राष्ट्रवादी तनाव का एक गंभीर स्रोत था?
(a) जर्मनी क्षेत्र
(b) एशियाई क्षेत्र
(c) बाल्कन क्षेत्र
(d) ऑस्ट्रिया

(c) बाल्कन क्षेत्र

26. कवियों और कलाकारों ने यूरोपीय सभ्यता का पालना किस देश को बताया?
(a) यूनान
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) इंग्लैंड

(a) यूनान

27. जर्मनी का एकीकरण कब पूरा हुआ?
(a) 1870
(b) 1871
(c) 1861
(d) 1860

(b) 1871

28. इटली का एकीकरण कब पूरा हुआ?
(a) 1861
(b) 1862
(c) 1871
(d) 1870

(a) 1861

29. जर्मन राइन महासंघ की स्थापना किसने की?
(a) नेपोलियन
(b) हिटलर
(c) बिस्मार्क
(d) काबूर

(a) नेपोलियन

30. चार्टिस्ट आंदोलन किस देश में हुआ?
(a) भारत
(b) इंग्लैंड
(c) रूस
(d) जर्मनी

(b) इंग्लैंड

31) “सामाजिक उपबंध” नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?
(a) रूसो
(b) मोंटेस्क्यू
(c) दिदरो
(d) वॉल्टेयर

(a) रूसो

32. शुल्क संघ जॉलवेराइन की स्थापना किस की पहल पर की गई?
(a) प्रशा
(b) फ्रांस
(c) ऑस्ट्रिया
(d) रूस

(a) प्रशा

33. बिस्मार्क जर्मनी का चांसलर कब बना?
(a) 1848
(b) 1856
(c) 1860
(d) 1871

(d) 1871

34. “पहले तुम मनुष्य हो, उसके बाद किसी देश के नागरिक या अन्य कुछ” यह कथन किसका है?
(a) मैत्सिनी
(b) वॉल्टेयर
(c) रूसो
(d) दिदरो

(a) मैत्सिनी

अध्याय – 2 (भारत में राष्ट्रवाद)

1. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब लौटे?
(a) 1913
(b) 1914
(c) 1915
(d) 1916

(c) 1915

2. असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ?
(a) दिसंबर 1922 सूरत अधिवेशन
(b) दिसंबर 1920 नागपुर अधिवेशन
(c) जनवरी 1921 कोलकाता अधिवेशन
(d) 1920 लाहौर अधिवेशन

(b) दिसंबर 1920 नागपुर अधिवेशन

3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1882
(b) 1883
(c) 1884
(d) 1885

(d) 1885

4. गांधी जी ने किस वर्ष बिहार के चंपारण इलाके का दौरा किया था?
(a) 1916
(b) 1917
(c) 1918
(d) 1919

(b) 1917

5. असहयोग आंदोलन के दौरान अवध में किसानों का नेतृत्व किसने किया?
(a) बाबा रामचंद्र
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) महात्मा गांधी
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल

(a) बाबा रामचंद्र

6. जालियांवाला बाग हत्याकांड किस वर्ष हुआ था?
(a) 1918
(b) 1919
(c) 1920
(d) 1921

(b) 1919

7. उस सन्यासी का नाम बताइए जो फिजी में एक गिरमिटिया मजदूर थे?
(a) अल्लूरी सीताराम राजू
(b) बाबा सीतारमण
(c) बाबा जय देव
(d) बाबा रामचंद्र

(d) बाबा रामचंद्र

8. असम में बागान श्रमिकों पर असहयोग आंदोलन का क्या प्रभाव पड़ा?
(a) वे हड़ताल पर चले गए।
(b) उन्होंने बागानों को नष्ट कर दिया।
(c) वे बागानों को छोड़कर घर की ओर चले गए
(d) उन्होंने हिंसा का उपयोग शुरू कर दिया

(c) वे बागानों को छोड़कर घर की ओर चले गए

9. सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किस किसान आंदोलन का नेतृत्व किया?
(a) खेड़ा आंदोलन
(b) बारदोली आंदोलन
(c) चंपारण आंदोलन
(d) सत्याग्रह आंदोलन

(b) बारदोली आंदोलन

10. साइमन कमीशन भारत क्यों आया ?
(a) नई शिक्षा नीति लागू करने
(b) लगान से संबंधित नए कानून बनाने
(c) व्यापार से संबंधित कानून बनाने
(d) भारत में संवैधानिक व्यवस्था की कार्यशैली का अध्ययन करने और उसके बारे में सुझाव देने

(d) भारत में संवैधानिक व्यवस्था की कार्यशैली का अध्ययन करने और उसके बारे में सुझाव देने

11. निम्न में से कौन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान गठित “स्वराज पार्टी” से जुड़े थे?
(a) जवाहरलाल नेहरू और सीआर दास
(b) मोतीलाल नेहरू और सीआर दास
(c) मोतीलाल नेहरू और सुभाष चंद्र बोस
(d) महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू

(b) मोतीलाल नेहरू और सीआर दास

12. लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ?
(a) 1916
(b) 1918
(c) 1920
(d) 1922

(a) 1916

13. भारत में खिलाफत आंदोलन कब और किस देश के शासक के समर्थन में शुरु हुआ?
(a) 1919 अरब
(b) 1919 तुर्की
(c) 1920 फ्रांस
(d) 1921 ईरान

(b) 1919 तुर्की

14. निम्नलिखित में से किसे ‘बादशाह खान’ या ‘सीमांत गांधी’ के नाम से जाना जाता है?
(a) सर सैयद अहमद खान
(b) आगा खाँ
(c) खान अब्दुल गफ्फार खान
(d) महात्मा गांधी

(c) खान अब्दुल गफ्फार खान

15. गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) श्रीमती एनी बेसेंट
(c) रविंद्र नाथ टैगोर
(d) बाल गंगाधर तिलक

(a) गोपाल कृष्ण गोखले

16. चौरी – चौरा के हिंसात्मक घटना के बाद गांधी जी ने किस आंदोलन को वापस ले लिया?
(a) सत्याग्रह आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन

(b) असहयोग आंदोलन

17. जालियांवाला बाग हत्याकांड के उपरांत किस समिति का गठन किया गया?
(a) डायर समिति
(b) मोंटेग्यू समिति
(c) चेम्सफोर्ड समिति
(d) सेंटर समिति

(d) हंटर समिति

18. गांधीजी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन का आरंभ किस कार्य से किया?
(a) आमरण अनशन से
(b) कैसर-ए-हिंद पदक वापस करके
(c) दांडी यात्रा से
(d) स्वाधीनता दिवस मना कर

(c) दांडी यात्रा से

19. राजनीतिक गतिविधियों को कुचलने और बिना मुकदमा चलाए जेल में बंद रखने का प्रावधान किस एक्ट में था?
(a) रॉलेट एक्ट
(b) वर्नाक्यूलर एक्ट
(c) साइमन कमीशन
(d) इनलैंड इमीग्रेशन एक्ट

(a) रॉलेट एक्ट

20. गांधी इरविन समझौता कब हुआ?
(a) 4 मार्च 1929
(b) 5 मार्च 1931
(c) 6 मार्च 1932
(d) 7 मार्च 1930

(b) 5 मार्च 1931

21. महात्मा गांधी ने नमक कानून कब भंग किया?
(a) 31 अक्टूबर 1929
(b) 30 जनवरी 1932
(c) 12 मार्च 1931
(d) 6 अप्रैल 1930

(d) 6 अप्रैल 1930

22. दलितों के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्र की मांग किसने की थी?
(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(b) डॉ भीमराव आंबेडकर
(c) महात्मा गांधी
(d) जवाहरलाल नेहरू

(b) डॉ भीमराव आंबेडकर

23. “हिंद स्वराज’ नामक पुस्तक की रचना किसने की थी?
(a) जवाहरलाल नेहरू महात्मा गांधी
(b) डॉ भीमराव आंबेडकर
(c) महात्मा गांधी
(d) सुभाष चंद्र बोस

(c) महात्मा गांधी

24. “पूर्ण स्वराज” की मांग कांग्रेस के किस अधिवेशन में स्वीकार किया गया?
(a) लाहौर अधिवेशन
(b) नागपुर अधिवेशन
(c) लखनऊ अधिवेशन
(d) कोलकाता अधिवेशन

(a) लाहौर अधिवेशन

25. प्रथम गोलमेज सम्मेलन का आयोजन कब और कहां हुआ था?
(a) 1928 दिल्ली
(b) 1930 मद्रास
(c) 1920 नागपुर
(d) 1930 लंदन

(d) 1930 लंदन

26. आंध्र प्रदेश की गुडेम पहाड़ियों में आदिवासी किसानों के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(a) बाबा रामचंद्र
(b) अल्लूरी सीताराम राजू
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) महात्मा गांधी

(b) अल्लूरी सीताराम राजू

27. किस एक्ट के तहत बागानों में काम करने वाले मजदूरों को बगैर इजाजत बागानों से बाहर जाने की छूट नहीं थी?
(a) रॉलेट एक्ट
(b) वर्नाक्यूलर एक्ट
(c) इनलैंड इमीग्रेशन एक्ट
(d) साइमन कमीशन

(c) इनलैंड इमीग्रेशन एक्ट

28. भारत के लिए डोमिनियन स्टेट का गोलमोल-सा ऐलान किस वायसराय ने किया?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड इरविन
(c) लॉर्ड लिटन
(d) लॉर्ड डलहौजी

(b) लॉर्ड इरविन

29. “स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा” यह नारा किसने दिया था?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) महात्मा गांधी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) गोपाल कृष्ण गोखले

(c) बाल गंगाधर तिलक

30. भारत छोड़ो आंदोलन कब हुआ था?
(a) 1942
(b) 1943
(c) 1944
(d) 1945

(a) 1942

31. “करो या मरो” का नारा किसने दिया था?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) महात्मा गांधी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) जवाहरलाल नेहरू

(b) महात्मा गांधी

अध्याय – 3 (भूमंडलीकृत विश्व का बनना)

1. 1923 में विश्व को पूंजी देने वाला और विश्व का सबसे बड़ा कर्जदाता राष्ट्र कौन था?
(a) अमेरिका
(b) अफ्रीका
(c) इंग्लैंड
(d) फ्रांस

(a) अमेरिका

2. वैश्वीकरण आज मुख्य रूप से संदर्भित करता है-
(a) व्यापार काम की तलाश में लोगों का प्रवास
(b) पूंजी का संचालन
(c) एक आर्थिक प्रणाली जो पिछले 50 वर्षों में उभरी है।
(d) वैश्विक समाजों के बीच सांस्कृतिक संबंध

(c) एक आर्थिक प्रणाली जो पिछले 50 वर्षों में उभरी है।

3. कॉर्न कानून किस देश में पारित किया गया था?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) रूस
(d) ब्रिटेन

(d) ब्रिटेन

4. सन् 1800 के आसपास निर्यात में सूती कपड़े का प्रतिशत कितना था?
(a) 30%
(b) 15%
(c) 10%
(d) 3%

(a) 30%

5. निम्न में से कौन – कौन से देश मित्र राष्ट्र थे?
(a) ब्रिटेन, फ्रांस, रूस
(b) ब्रिटेन, जापान, रूस
(b) ब्रिटेन, भारत, रूस
(d) जापान, रूस, इटली

(a) ब्रिटेन, फ्रांस, रूस

6. भारत में कैनाल कॉलोनी किस प्रांत में बनाई गई?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

(b) पंजाब

7. एशिया को यूरोप और उत्तरी अफ्रीका से जोड़ने वाले मार्ग को क्या कहा जाता था?
(a) सूती मार्ग
(b) सिल्क मार्ग
(c) उत्तरा पथ
(d) दक्षिणापथ

(b) सिल्क मार्ग

8. बृहद उत्पादन पद्धति से बनी पहली कार का नाम क्या था?
(a) बी – मॉडल
(b) सी – मॉडल
(c) ए – मॉडल
(d) टी – मॉडल

(d) टी – मॉडल

9. 1928 से 1934 के बीच भारत में गेहूं की कीमत कितने प्रतिशत तक गिर गई?
(a) 50%
(b) 60%
(c) 40%
(d) 25%

(a) 50%

10. निम्न में से किस फसल की शुरुआत से यूरोपीय गरीब बेहतर खाने और अधिक समय तक जीवित रहने में सफल हुए?
(a) स्पेगेटी
(b) टमाटर
(c) आलू
(d) सोया

(c)आलू

11. होसे मेला का आयोजन कहां किया जाता था?
(a) गुयाना
(b) मॉरीशस
(c) त्रिनिदाद
(d) सूरीनाम

(c) त्रिनिदाद

12. निम्न में से कौन ब्रेटन वुड्स के जुड़वा संताने हैं।
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत रूस
(b) दो अंतर्राष्ट्रीय बैंक आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक
(c) संयुक्त राष्ट्र संघ और सुरक्षा परिषद
(d) जी 77 और जी 8

(b) दो अंतर्राष्ट्रीय बैंक आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक

13. बृहद उत्पादन व्यवस्था किस देश में आरंभ की गई?
(a) ब्रिटेन
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) जर्मनी

(c)अमेरिका

14. निम्न में से किसने पूर्व आधुनिक दुनिया में रेशम मार्ग के द्वारा यात्रा नहीं की?
(a) ईसाई मिशनरी
(b) व्यापारी
(c) मुस्लिम प्रचारक
(d) पर्यटक

(d) पर्यटक

15. गिरमिटिया मजदूर बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे?
(a) पूर्वी क्षेत्र
(b) पश्चिमी क्षेत्र
(c) उत्तरी क्षेत्र
(d) दक्षिणी क्षेत्र

(b) पश्चिमी क्षेत्र

16. ऑटोमोबाइल्स का उत्पादन करने के लिए असेंबली लाइन की अवधारणा को किसने अपनाया?
(a) हेनरी फोर्ड
(b) एडिशन
(c) फिलिप्स
(d) रुजवेल्ट

(a) हेनरी फोर्ड

17. पास्ता सिसिली (इटली) में किनके द्वारा ले जाया गया?
(a) चीनियों द्वारा
(b) अरबो द्वारा
(c) भारतीयों द्वारा
(d) पुर्तगालियों द्वारा

(b) अरबो द्वारा

18. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान निम्नलिखित देशों में से किसे धुरी शक्तियां माना गया?
(a) जर्मनी, जापान, इटली
(b) ब्रिटेन, जर्मनी, रूस
(c) फ्रांस, जर्मनी, इटली
(d) ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, अमेरिका

(a) जर्मनी, जापान, इटली

19. सिल्क रूट का अर्थ है।
(a) चीन और रोम को जोड़ने वाले मार्गों का नेटवर्क
(b) भारत और अमेरिका को जोड़ने वाली मार्गों का नेटवर्क
(c) चीन और भारत को जोड़ने वाले मार्गों का नेटवर्क
(d) एशिया को यूरोप और उत्तरी अफ्रीका से जोड़ने वाले मार्गों का नेटवर्क

(d) एशिया को यूरोप और उत्तरी अफ्रीका से जोड़ने वाले मार्गों का नेटवर्क

20. दक्षिण अमेरिका में एल्डोराडो क्या है?
(a) वह स्थान जहां कोलंबस उत्तरा था
(b) जहां चांदी की खाने थी
(c) सोने का एक सक्षम शहर
(d) एक प्रसिद्ध दास बाजार

(c) सोने का एक सक्षम शहर

21. ‘आलू अकाल’ किस देश में हुआ था?
(a) इंग्लैंड
(b) आयरलैंड
(c) स्पेन
(d) अमेरिका

(b) आयरलैंड

22. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष आयोजित हुआ था?
(a) 1945
(b) 1947
(c) 1944
(d) 1952

(c)1944

23. आलू, सोया, मूंग फली, मक्का, टमाटर, मिर्च, शकरकंद जैसे खाद्य पदार्थ लगभग कितने साल पहले हमारे पूर्वजों के पास नहीं थे?
(a) 500 वर्ष पहले
(b) 400 वर्ष पहले
(c) 300 वर्ष पहले
(d) 200 वर्ष पहले

(a) 500 वर्ष पहले

24. निम्नलिखित में से किस कानून ने ब्रिटिश सरकार को मक्का के आपात को प्रतिबंधित करने की अनुमति दी थी?
(a) खाद्य अधिनियम
(b) आयात अधिनियम
(c) निर्यात अधिनियम
(d) कॉर्न कानून

(d) कॉर्न कानून

25. 1890 के दशक में रिंडरपेस्ट नामक बीमारी किस देश में फैल गई?
(a) न्यूजीलैंड
(b) अफ्रीका
(c) अमेरिका
(d) जर्मनी

(b) अफ्रीका

26. 19वीं सदी में यूरोप के लगभग कितने लोग अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में जाकर बस गए?
(a) एक करोड़
(b) तीन करोड़
(c) चार करोड़
(d) पांच करोड़

(d) पांच करोड़

27. अधिकांश भारतीय गिरमिटिया मजदूर किन क्षेत्रों से दूसरे देशों में काम करने जाते थे?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) बिहार
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

28. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी अमेरिका के लोगों के लिए विनाशकारी साबित हुई?
(a) हैजा
(b) प्लेग
(c) चेचक
(d) निमोनिया

(c) चेचक

29. द्वितीय विश्व युद्ध कितने वर्षों तक चला?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष

(d) 6 वर्ष

31. विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार कहां है?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) रूस

(b) अमेरिका

32. निम्न में से आर्थिक महामंदी के क्या कारण थे?
(a) कृषि उपज का अधिक उत्पादन
(b) कृषि उपज का कम उत्पादन
(c) प्रथम विश्वयुद्ध
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) कृषि उपज का अधिक उत्पादन

33. आर्थिक महामंदी की शुरुआत कब हुई थी?
(a) 1933
(b) 1932
(c) 1929
(d) 1931

(c) 1929

अध्याय – 4 (औद्योगीकरण का युग)

1. औद्योगिक क्रांति की शुरुआत सर्वप्रथम किस देश में हुई?
(a) इंग्लैंड
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका

(a) इंग्लैंड

2) “डॉन ऑफ द सेंचुरी” नामक चित्र में किसका महिमामंडन है?
(a) राष्ट्रवाद
(b) प्रजातंत्र
(c) औद्योगीकरण
(d) संगीत

(c) औद्योगीकरण

3. स्पिनिंग जेनी मशीन ने किस प्रक्रिया में वृद्धि की?
(a) बुनाई
(b) कताई
(c) छपाई
(d) रंगाई

(b) कताई

4. निम्न में से किसने इंग्लैंड में कपास मिल का निर्माण किया?
(a) रिचर्ड आर्कराइट
(b) जेम्स वाट
(c) मैथ्यू बोल्टन
(d) न्यूकमेन

(a) रिचर्ड आर्क राइट

5. निम्नलिखित में से कौन गुमाश्ता से संबंधित है?
(a) व्यापारी
(b) उद्योगपति
(c) अवैतनिक नौकर
(d) कंपनी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक

(d) कंपनी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक

6. भारत में पुराने व्यापार के केंद्र निम्न में से कौन थे?
(a) बंबई, कोलकाता
(b) दिल्ली, बंबई
(c) सूरत, हुगली
(d) कर्नाटक, चेन्नई

(c) सूरत, हुगली

7. किस पूर्व – औपनिवेशिक बंदरगाह ने भारत को खाड़ी देशों और लाल सागर के बंदरगाहों से जोड़ा?
(a) बंबई
(b) हुगली
(c) मछलीपट्ट्नम
(d) सूरत

(d) सूरत

8. निम्नलिखित में से क्या गुमाश्ता का कार्य था?
(a) बुनकरों का पर्यवेक्षण करना
(b) आपूर्ति लेना
(c) कपड़े की गुणवत्ता की जांच करना
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

9. भारत में पहली कपास मिल कहां स्थापित की गई थी?
(a) कानपुर
(b) बंबई
(c) अहमदाबाद
(d) मद्रास

(b) बंबई

10. 19वीं शताब्दी के दौरान ब्रिटेन में सबसे गतिशील उद्योग कौन से थे?
(a) कपास और धातु
(b) धातु और चीनी
(c) चाय और कपास
(d) कपास और चीनी

(a) कपास और धातु

11. पहली भारतीय जूट मिल कहां स्थापित की गई थी?
(a) बंगाल
(b) बंबई
(c) मद्रास
(d) बिहार

(a) बंगाल

12. शुरुआती कारखाने कहां और कब आए?
(a) इंग्लैंड में 18वीं शताब्दी की शुरुआत में
(b) 1730 के दशक में इंग्लैंड में (
(c) यूरोप में 18वीं शताब्दी के अंत में
(d) 17 वीं शताब्दी में भारत में

(b) 1730 के दशक में इंग्लैंड में

13. निम्न में से कौन औद्योगिक क्रांति का कारण नहीं था?
(a) राजकीय संरक्षण
(b) कृषि क्रांति
(c) वैज्ञानिक आविष्कार
(d) धर्म सुधार आंदोलन

(d) धर्म सुधार आंदोलन

14. कार्डिंग एक प्रक्रिया है।
(a) कताई में
(b) बुनाई में
(c) जिसमें कपास या उनके रेशे को कताई के लिए तैयार किया जाता है।
(d) जिसमें कपड़े की फीनिसिंग की जाती है।

(c) जिसमें कपास या उनके रेशे को कताई के लिए तैयार किया जाता है।

15. विश्व का सबसे बड़ा उद्योग कौन सा है?
(a) लौह-इस्पात उद्योग
(b) सूती वस्त्र उद्योग
(c) रसायन उद्योग
(d) चीनी उद्योग

(a) लौह-इस्पात उद्योग

16. बंबई में पहली कपड़ा मिल कब स्थापित हुई?
(a) 1716 ईस्वी में
(b) 1854 ईस्वी में
(c) 1955 ईस्वी में
(d) 1756 ईस्वी में

(b) 1854 ईस्वी में

17. इंग्लैंड में महिलाएं किस मशीन का विरोध कर रही थी?
(a) स्पिनिंग जेनी
(b) फ्लाइंग शटल
(c) स्टीम इंजन
(d) भाप इंजन

(a) स्पिनिंग जेनी

18. निम्न में से किसूने 1917 में कोलकाता में पहली भारतीय जूट मिल स्थापित को?
(a) जमशेदजी टाटा
(b) सेठ हुकुमचंद
(c) जीडी बिरला
(d) द्वारकानाथ टैगोर

(b) सेठ हुकुमचंद

19. कोस्टीस कौन थे?
(a) किसान
(b) भूमिहीन मजदूर
(c) बुनकरों का एक समुदाय
(d) उद्योगपति

(c) बुनकरों का एक समुदाय

20. यूरोपीय देशों में किस देश के बने कपड़ों की अत्याधिक मांग थी?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) रूस
(d) भारत

(d) भारत

21. इंग्लैंड का कौन-सा शहर फिनीशिंग सेंटर के रूप में विकसित हुआ?
(a) लंदन
(b) आईलैंड
(c) हेंपशापर
(d) वरमोंट

(a) लंदन

22. किस मशीन के आने से बुनकरों को बड़े करघे चलाने और चौड़े अरज का कपड़ा बनाने में मदद मिली?
(a) भांप इंजन
(b) स्पिनिंग जेनी
(c) फ्लाई शटल
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) फ्लाई शटल

23. स्पिनिंग जेनी मशीन का आविष्कार किसने किया?
(a) जेम्स हरग्रीन्स
(b) रिचर्ड आर्कराइट
(c) जेम्स वाट
(d) निकल्सन

(a) जेम्स हरग्रीन्स

24. ब्रिटेन के सबसे प्रमुख उद्योग थे?
(a) धातु और रेशम
(b) कपास और धातु
(c) चाय और रेशम
(d) कपास और मसाले

(b) कपास और धातु

25. भारत का पहला लौह एवं इस्पात संयंत्र स्थापित किया गया।
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) मद्रास
(d) जमशेदपुर

(d) जमशेदपुर

26. निम्नांकित में से किस स्थान पर 1874 में पहली कताई और बुनाई मिल खुली थी?
(a) कानपुर
(b) मद्रास
(c) बंबई
(d) अहमदाबाद

(b) मद्रास

27. निम्नांकित में से कौन से भारत के पूर्व औपनिवेशिक बंदरगाह थे?
(a) सूरत और मछलीपट्टनम
(b) मद्रास और हुगली
(c) मद्रास और बंबई
(d) बंबई और हुगली

(a) सूरत और मछलीपट्टनम

28. निम्न में से कौन नए युग का प्रतीक था?
(a) लोहा
(b) धातु
(c) कपास
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) कपास

29. द्वारकानाथ टैगोर थे।
(a) चित्रकार
(b) लेखक
(c) कवि
(d) उद्योगपति

(d) उद्योगपति

30. निम्न में से किसके माध्यम से स्वदेशी का राष्ट्रवादी संदेश प्रसारित किया गया था?
(a) मूल्य सूची
(b) विज्ञापन
(c) लोकगीत
(d) समाचार पत्रों

(b) विज्ञापन

अध्याय – 5 (मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया)

1. ‘एक पैसिया’ मैगजीन किस देश में प्रकाशित हुआ?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) इंग्लैंड
(d) रूस

(c) इंग्लैंड

2. मुद्रण तकनीक सबसे पहले कहां विकसित हुई?
(a) भारत
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) यूरोप

(b) चीन

3. भारत में पहला प्रिंटिंग प्रेस किन लोगों के द्वारा लाया गया?
(a) पुर्तगालियों द्वारा
(b) डचो द्वारा
(c) फ्रांसिसीयो द्वारा
(d) अंग्रेजों द्वारा

(a) पुर्तगालियों द्वारा

4. जापान में कब और किसके द्वारा छपाई की तकनीक लाई गई?
(a) आठवीं शताब्दी में अरब यात्रियों द्वारा
(b) चीन के बाद बौद्ध मिशनरियों ने ईसा पूर्व 768-770 के आसपास
(c) छठवीं शताब्दी में चीनी रेशम व्यापारी द्वारा
(d) आठवीं शताब्दी में मिश्रवासियो द्वारा

(b) चीन के बाद बौद्ध मिशनरियों ने ईसा पूर्व 768- 770 के आसपास

5. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरुआत कहां हुई?
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) इंग्लैंड

(c) चीन

6. महात्मा गांधी ने किस पत्रिका का संपादन किया?
(a) कॉमनविल
(b) यंग इंडिया
(c) बंगाली
(d) बिहारी

(b) यंग इंडिया

7. सुलेखन शब्द का अर्थ है।
(a) सुंदर छपाई की कला
(b) सुंदर हस्तकला की कला
(c) एकार्डियन की किताब छापने की कला
(d) सुंदर और शैलीवद्ध लेखन की कला

(d) सुंदर और शैलीवद्ध लेखन की कला

8. पांडुलिपियों का उत्पादन यूरोप में संभव हो पाया क्योंकि?
(a) यूरोपीय लोगों ने कागज की खोज की
(b) रेशम और मसालों की तरह ही कागज अरब दुनिया से होते हुए यूरोप पहुंचा।
(c) चीनी कागज रेशम और मसालों की तरह रेशम मार्ग से 11 वीं शताब्दी में यूरोप पहुंचा।
(d) उपरोक्त सभी

(c) चीनी कागज रेशम और मसालों की तरह रेशम मार्ग से 11 वी शताब्दी में यूरोप पहुंचा।

9. प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार किसने किया?
(a) गुटेनबर्ग
(b) कैकसटन
(c) एम ओ हो
(d) कितागावा उतामारो

(a) गुटेनबर्ग

10. कंपोजिटर शब्द का अर्थ है।
(a) वह व्यक्ति जो कविताओं की रचना करता है।
(b) वह व्यक्ति जो एक नाटक के लिए गीत तैयार करता है।
(c) वह व्यक्ति जो मुद्रण के लिए पाठ की रचना करता है।
(d) संगीत की रचना करने वाला व्यक्ति।

(c) वह व्यक्ति जो मुद्रण के लिए पाठ की रचना करता है।

11. निम्न में से “गुलामगिरी” के लेखक कौन थे?
(a) काशी बाबा
(b) श्रीनिवास दास
(c) ज्योतिबा फुले
(d) चंदू मैनन

(c) ज्योतिबा फुले

12. वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट किस गवर्नर जनरल के समय में पारित हुआ?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लार्ड रिपन
(c) लॉर्ड इरविन
(d) लॉर्ड डलहौजी

(a) लॉर्ड लिटन

13. पिकविक पेपर्स उपन्यास किसने लिखा?
(a) सैमुअल रिचर्डसन
(b) थॉमस हार्डी
(c) जॉन ऑस्टिन
(d) चार्ल्स डिकेंस

(d) चार्ल्स डिकेस

14. मुद्रण की सबसे पहली तकनीक किन तीन राष्ट्रों में आई थी?
(a) कोरिया, जापान, ब्रिटेन
(b) चीन, कोरिया, जापान
(c) भारत, अमेरिका, चीन
(d) कोरिया, चीन, फ्रांस

(a) चीन, कोरिया, जापान

15. जापान की सबसे पुरानी पुस्तक डायमंड सूत्र कब छपी थी?
(a) 822 ईस्वी में
(b) 844 ईस्वी में
(c) 868 ईस्वी में
(d) 878 ईस्वी में

(c) 868 ईस्वी में

16. ‘गीत गोविंद” की रचना किसने की थी?
(a) जयदेव
(b) राजा राममोहन राय
(c) शिवानी
(d) विवेकानंद

(a) जयदेव

17. सोलहवीं सदी में यूरोप के बाजार में कितनी मुद्रित किताबें आई?
(a) 4 करोड़
(b) 10 करोड़
(c) 15 करोड़
(d) 20 करोड़

(d) 20 करोड़

18. बंगाल गजट था।
(a) एक सप्ताहिक पत्रिका जो पहली बार एक भारतीय द्वारा संपादित किया गया था।
(b) 1780 में जेम्स हिकी द्वारा संपादित एक सप्ताहिक अंग्रेजी पत्रिका
(c) राजा राममोहन राय द्वारा पहली अंग्रेजी पत्रिका निकाली गई
(d) 1780 में जेम्स हिकी के द्वारा संपादित एक साप्ताहिक पत्रिका जिसे सभी के लिए एक वाणिज्यिक पत्र के रूप में वर्णित किया गया जो किसी से प्रभावित नहीं था।

(d) 1780 में जेम्स हिकी के द्वारा संपादित एक साप्ताहिक पत्रिका जिसे सभी के लिए एक वाणिज्यिक पत्र के रूप में वर्णित किया गया जो किसी से प्रभावित नहीं था।

19) पत्रिकाओं का प्रकाशन किस सदी में शुरू हुआ?
(a) 15 वीं सदी में
(b) 17 वी सदी में
(c) 18 वीं सदी में
(d) 19वीं सदी में

(c) 18 वीं सदी में

20. भारत में प्रकाशित होने वाला पहला सप्ताहिक पत्र था।
(a) बांबे समाचार
(b) बंगाल गजट
(c) शमसुल अकबर
(d) समाचार चंडिका

(b) बंगाल गजट

21. 1878 के वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट को प्रत्यारोपित किया गया था।
(a) आइरिश प्रेस कानून
(b) अमेरिकन प्रेस कानून
(c) चीनी प्रेस कानून
(d) जर्मन प्रेस कानून

(a) आयरिश प्रेस कानून

22. निम्न में से कौन एक प्रमुख विचारक था, जिसके लेखन के बारे में कहा जाता है कि उसने फ्रांस में एक क्रांति के लिए स्थितियां बनाई थी?
(a) रूसो
(b) मेनोचियो
(c) लुई सेबेस्तिएँ मर्सिए
(d) गुटेनबर्ग

(c) लुई सेबेस्तिएँ मर्सिए

23. प्रिंट का विकास सबसे पहले कहां से शुरू हुआ?
(a) पूर्वी एशिया
(b) भारत
(c) यूरोप
(d) अमेरिका

(b) भारत

24. जापान की सबसे पुरानी मुद्रित पुस्तक का क्या नाम था?
(a) बाइबिल
(b) उकियाओ
(c) कुरान
(d) डायमंड सूत्र

(d) डायमंड सूत्र

25. निम्न में से कौन रशसुंदरी देवी की आत्मकथा है?
(a) आमार जीबन
(b) आमार ज्योति
(c) आमार जवान
(d) आमार जिंदगी

(a) आमार जीबन

26. चीन में किताबे कैसे छपी?
(a) मुहरो द्वारा मुद्रण
(b) कागज को रगड़ कर लकड़ी के गोले की स्याही वाली सतह के खिलाफ
(c) मशीन की छपाई
(d) जंग मुद्रण

(c) मशीन की छपाई

27. राजा राममोहन राय ने 1821 में कौन सा सप्ताहिक समाचार पत्र निकालना शुरू किया?
(a) संवाद कौमुदी
(b) आमार जवान
(c) बॉम्बे समाचार
(d) बंगाल गजट

(a) संवाद कौमुदी

28. वेलम क्या है?
(a) पांडुलिपि
(b) ताम्रपत्र
(c) धातुई फ्रेम
(d) चर्म पत्र

(d) चर्म पत्र

29. गैली क्या है?
(a) पांडुलिपि
(b) ताम्रपत्र
(c) धातुई फ्रेम
(d) चर्म पत्र

(c) धातुई फ्रेम

30) वुडब्लॉक के खिलाफ रगड़ पेपर की कला का आविष्कार कहां किया गया था?
(a) भारत
(b) चीन
(c) कोरिया
(d) जापान

(b) चीन

31. योहान गुटेनबर्ग द्वारा छापी गई पहली पुस्तक का नाम क्या था?
(a) बाइबिल
(b) डायमंड सूत्र
(c) यूकीयो
(d) कुरान

(a) बाइबिल

32. भारत में प्रेस का जनक किसे कहा जाता है?
(a) राजा राममोहन राय
(b) हिकी
(c) इरास्मुस
(d) गोविंद मोहन

(b) हिकी

33. किसने कहा था “मुद्रण ईश्वर की दी हुई महानतम देन है सबसे बड़ा तोहफा”।
(a) चार्ल्स डिकेंस
(b) जेवी शैली
(c) महात्मा गांधी
(d) मार्टिन लूथर

(d) मार्टिन लूथर

34. किसने कहा था “छापाखाना प्रगति का सबसे ताकतवर औजार है, इससे बन रही जनमत की आंधी में निरंकुशवाद उड़ जाएगा”।
(a) लुई सेबेस्तिएँ मर्सिए
(b) महात्मा गांधी
(c) मार्टिन लूथर
(d) चार्ल्स डिकेंस

(a) लुई सेबेस्तिएँ मर्सिए

भूगोल (समकालीन भारत- 2)

अध्याय – 1 (संसाधन एवं विकास)

1. निम्न में से कौन से जैव संसाधन नहीं है?
(a) मनुष्य
(b) पशु
(c) वनस्पति जात
(d) चट्टाने

(d) चट्टाने

2. इनमें से कौन नवीकरण योग्य संसाधन है?
(a) चट्टान
(b) खनिज
(c) सौर ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) सौर ऊर्जा

3. काली मृदा को किस नाम से जाना जाता है?
(a) जलोढ़ मृदा
(b) खादर
(c) रेगर
(d) बांगर

(c) रेगर

4. नयी जलोढ़ मृदा को क्या कहा जाता है?
(a) खादर
(b) बांगर
(c) लाल मृदा
(d) पीली मृदा

(a) खादर

5. किस मिट्टी में लौह धातु की अधिकता होती है?
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लेटराइट मिट्टी
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) लाल मिट्टी

6. लौह किस प्रकार का संसाधन है?
(a) नवीकरण योग्य
(b) जैव संसाधन
(c) अनवीकरण पोग्य
(d) प्रवाह

(c) अनवीकरण पोग्य

7. बांगर और खादर किस प्रकार की मिट्टी है?
(a) जलोढ़ मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लाल पीली मिट्टी
(d) पर्वतीय मिट्टी

(a) जलोढ़ मिट्टी

8. किस प्रकार की मृदा में कंकड़ की मात्रा अधिक होती है?
(a) खादर
(b) बांगर
(c) लाल
(d) लेटराइट

(b) बांगर

9. भारत के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर पठारी भाग हैं?
(a) 43%
(b) 27%
(c) 30%
(d) 40%

(b) 27%

10. समाप्यता आधार पर संसाधन कितने प्रकार के हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) छह

(c) दो

11. प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी सम्मेलन का आयोजन किस वर्ष किया गया था?
(a) 1992
(b) 1997
(c) 2005
(d) 2012

(a) 1992

12. जिस भूमि पर खेती की जाती उसे क्या कहते है?
(a) कृषि योग्य भूमि
(b) बंजर भूमि
(c) चारागाह
(d) वन भूमि

(a) कृषि योग्य भूमि

अध्याय – 2 (वन एवं वन्य जीव संसाधन)

1. निम्न में से कौन सी टिप्पणी प्राकृतिक वनस्पति जात और प्राणी जात के मस का सही कारण नहीं है?
(a) कृषि प्रसार
(b) वृहत स्तरीय विकास परियोजनाएं
(c) पशु चारण और इंधन लकड़ी एकत्रित करना
(d) तीव्र औद्योगिकीकरण और शहरीकरण

(c) पशु चारण और इंधन लकड़ी एकत्रित करना

2. इनमें से कौनसा संरक्षण तरीका समुदायों की सीधी भागीदारी नहीं करता?
(a) संयुक्त वन प्रबंधन
(b) चिपको आंदोलन
(c) बीज बचाओ आंदोलन
(d) वन्यजीव पशु विहार का परिसीमन

(d) वन्यजीव पशु विहार का परिसीमन

3. वे जातीयां जिनकी लुप्त होने का खतरा है, कहलाती है?
(a) दुर्लभ जातियां
(b) स्थानिक जातियां लुप्त जातियां
(c) संकटग्रस्त जातियां
(d) लुप्त जातियां

(c) संकटग्रस्त जातियां

4. लुप्त जाति का उदाहरण है।
(a) नीली भेंड़
(b) एशियाई चीता
(c) एशियाई हाथी
(d) गैंडा

(b) एशियाई चीता

5. वन और बंजर भूमि जो सरकार, व्यक्ति और समुदायों के स्वामित्व में होते हैं उन्हें क्या कहते हैं?
(a) रक्षित वन
(b) अवर्गीकृत वन
(c) पवित्र उपवन
(d) आरक्षित वन

(b) अवर्गीकृत वन

6. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक स्थायी वन क्षेत्र है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) केरल
(d) बिहार

(b) मध्य प्रदेश

7. निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी “द क्रिटिकल” प्रजाति की श्रेणी में नहीं आता?
(a) गुलाबी सिर वाली बत्तख
(b) मोर
(c) पर्वतीय बटेर
(d) जंगली चित्तीदार उल्लू

(b) मोर

8. निम्न में से किस जीव के लिए जैव विविधता बहुत महत्वपूर्ण है?
(a) पौधे
(b) केचुआ
(c) मनुष्य
(d) एलियन

(c) मनुष्य

9. काला हिरण निम्नलिखित में से किस श्रेणी के जीवों का है?
(a) विलुप्त प्रजातियां
(b) दुर्लभ प्रजातियां
(c) स्थानिक प्रजातियां
(d) लुप्त प्रजातियां

(d) लुप्त प्रजातियां

10. विभिन्न प्रकार के पौधे और प्राणियों को विभिन्न श्रेणियों में निर्धारण कौन सी एजेंसी करता है?
(a) राज्य के वन विभाग
(b) अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक संरक्षण और प्राकृतिक संसाधन (IUCN)
(c) भारत का वन सर्वेक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक संरक्षण और प्राकृतिक संसाधन (IUCN)

11. 1952 में भारत निम्न में से किस प्रजाति को विलुप्त घोषित कर चुका है?
(a) तेंदुआ
(b) गंगा नदी का डॉल्फिन
(c) काला हिरण
(d) एशियाई चीता

(d) एशियाई चीता

12. निम्न में से कौन भारत के वनों और वन्य जीव संसाधनों के प्रबंधन का प्रभारी है?
(a) विश्व वन्यजीव फाउंडेशन
(b) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
(c) वन विभाग
(d) गैर सरकारी संगठन

(c) वन विभाग

13. निम्नलिखित में किस वर्ष में “बाघ परियोजना” शुरू किया गया था?
(a) 1951
(b) 1973
(c) 1993
(d) 2009

(b) 1973

14. निम्न में से किस राज्य में स्थायी जंगलों के तहत सबसे बड़ा क्षेत्र है?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) महाराष्ट्र

(b) मध्य प्रदेश/p>

15. हिमालय “यव” क्या है?
(a) एक प्रकार का हिरण
(b) एक औषधीय पौधा
(c) पक्षी की एक प्रजाति
(d) हिमालय में उगाई जाने वाली खाद्य फसल

(b) एक औषधीय पौधा

16. 1991 में संरक्षित प्रजातियों की सूची में पहली बार किस प्रजाति को शामिल किया गया था?
(a) कीड़े
(b) मछलियां
(c) पौधे
(d) सरीसृप

(c) पौधे

17. निम्नलिखित में कौन स्थानिक जाति का उदाहरण है?
(a) एशियाई हाथी
(b) निकोबारी कबूतर
(c) डार्न बिल
(d) एशियाई चीता

(b) निकोबारी कबूतर

18. चिपको आंदोलन का उद्देश्य क्या था?
(a) मानवाधिकार
(b) राजनीतिक अधिकार
(c) कृषि विस्तार
(d) वन संरक्षण

(d) वन संरक्षण

19. सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) पश्चिम बंगाल

(a) राजस्थान

20. भारत में वनस्पतियों की कितनी प्रजातियां पाई जाती हैं?
(a) 81000
(b) 47000
(c) 15000
(d) 41000

(b) 47000

21. सुंदरवन राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) गुजरात
(d) मेघालय

(a) पश्चिम बंगाल

22. बीज बचाओ आंदोलन क्या था?
(a) रसायनिक खादों से अधिक उत्पादन
(b) टिहरी के किसानों द्वारा बिना रासायनिक खाद के फसलों का उत्पादन
(c) हरित क्रांति
(d) पेड़ों को उगाना

(b) टिहरी के किसानों द्वारा बिना रासायनिक खाद के फसलों का उत्पादन

23. उड़ीसा और बिहार की जनजातियां शादी के दौरान किस वृक्ष की पूजा करती हैं?
(a) इमली और आम
(b) आम और नीम
(c) पीपल और केला
(d) शीशम और कीकर

(a) इमली और आम

24. राजस्थान के अलवर जिले के पांच गांव के लोगों ने 1200 हेक्टेयर वन भूमि “भैरो देव डाकव सोंचरी” घोषित कर दी। इसका क्या उद्देश्य है?
(a) खेती करना
(b) वृक्षारोपण करना
(c) शिकार पर रोक और बाहरी लोगों की घुसपैठ से वन्य जीवन को बचाना
(d) बांध बनाना

(c) शिकार पर रोक और बाहरी लोगों की घुसपैठ से वन्य जीवन को बचाना

25. सबसे तेज स्तनधारी प्राणी कितने किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ते हैं?
(a) 112 किलोमीटर
(b) 110 किलोमीटर
(c) 111 किलोमीटर
(d) 113 किलोमीटर

(a) 112 किलोमीटर

26. भारत में 1951 और 1980 के बीच में कितने वर्ग किलोमीटर को वन क्षेत्र कृषि भूमि में परिवर्तित किया गया?
(a) 26000 वर्ग किलोमीटर
(b) 26200 वर्ग किलोमीटर
(c) 28000 वर्ग किलोमीटर
(d) 26300 वर्ग किलोमीटर

(b) 26200 वर्ग किलोमीटर

27. 1952 में नदी घाटी परियोजना के कारण कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्रों को साफ करना पड़ा?
(a) 4000 वर्ग किलोमीटर
(b) 3000 वर्ग किलोमीटर
(c) 5000 वर्ग किलोमीटर
(d) 2000 वर्ग किलोमीटर

(c) 5000 वर्ग किलोमीटर

28. भारत में जैव उप जातियों की कितने प्रतिशत संख्या पाई जाती है?
(a) 10%
(b) 12%
(c) 8%
(d) 5%

(c) 8%

29. दुनिया का सबसे तेज स्तनधारी प्राणी कौन सा है?
(a) चीता
(b) बिल्ली
(c) चीता और बिल्ली दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) चीता और बिल्ली दोनों

30. सामान्य जातियों से क्या अभिप्राय है?
(a) जिनकी संख्या जीवित रहने के लिए सामान्य मानी जाती है।
(b) जिनकी लुप्त होने का खतरा बना हुआ है।
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) जिनकी संख्या जीवित रहने के लिए सामान्य मानी जाती है।

31. एशियाई चीता और गुलाबी सिर वाली बत्तख किन उपजातियों में शामिल है?
(a) सामान्य जातियों में
(b) संकटग्रस्त जातियों में
(c) स्थानिक जातियों में
(d) लुप्त जातियों में

(d) लुप्त जातियों में

32. दक्षिण भारत में प्राकृतिक वनों की संख्या धीरे-धीरे समाप्त किस कारण हुई?
(a) सागवान एकल रोपण
(b) सेवर्टुन वृक्षारोपण
(c) एकल वृक्षारोपण
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) सागवान एकल रोपण

33. औषधीय पौधे कौन कौन से क्षेत्रों में पाया जाता है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं

(c) (a) और (b) दोनों

34. टकसोल नामक रसायन किस बीमारी के उपचार के लिए प्रयोग में लाया जाता है?
(a) कैंसर
(b) टाइफाइड
(c) मलेरिया
(d) डेंगू

(a) कैंसर

35. शांत घाटी के मुखली नर्सरी में आदिवासी युवतियों द्वारा किस प्रकार के पौधे लगाए जाते हैं?
(a) बांस के पौधे
(b) धान के पौधे
(c) जौ के पौधे
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) बांस के पौधे

36. पर्यावरण विनाश के मुख्य कारक कौन कौन से हैं?
(a) संसाधनो का असमान बंटवारा
(b) असमान उपयोग
(c) रख-रखाव की जिम्मेदारी में असमानता
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

37. मैंग्रोव क्षेत्र कितने प्रतिशत लुप्त हो चुका है?
(a) 30%
(b) 25%
(c) 40%
(d) 10%

(c) 40%

38. टकसोल नामक रसायन पेड़ों के किस भाग से प्राप्त होता है?
(a) पेड़ो की छाल
(b) पत्तियां
(c) टहनियां
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

39. धरातलीय जल क्षेत्र कितने प्रतिशत प्रदूषित है?
(a) 50%
(b) 40%
(c) 70%
(d) 90%

(c) 70%

40. मध्यप्रदेश में कौन सा राष्ट्रीय उद्यान है?
(a) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(b) सरिस्का वन्य जीव विहार
(c) सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान
(d) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(d) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

41. जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
(a) केरल
(b) असम
(c) उत्तराखंड
(d) पश्चिम बंगाल

(c) उत्तराखंड

42. मानस बाघ रिजर्व राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(a) कश्मीर
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) असम

(d) असम

43. पेरियार बाघ रिजर्व उद्यान भारत के किस राज्य में है?
(a) केरल
(b) पश्चिम बंगाल
(c) राजस्थान
(d) गुजरात

(a) केरल

अध्याय – 3 (जल संसाधन)

1. निम्नांकित में से किस क्षेत्र में, लोग सिंचाई के लिए ‘गुल’ अथवा ‘कुल’ का निर्माण करते थे?
(a) उत्तरी मैदान
(b) पश्चिमी हिमालय
(c) तटीय क्षेत्र
(d) पूर्वी हिमालय

(b) पश्चिमी हिमालय

2. “नर्मदा बचाओ आंदोलन” का संबंध है।
(a) सरदार सरोवर
(b) भाखड़ा नंगल
(c) रिहंद
(d) टिहरी

(a) सरदार सरोवर

3. विश्व में जल के कुल आयतन का कितने प्रतिशत भाग महासागरों में पाया जाता है।
(a) 97.1%
(b) 94.5%
(c) 96.5%
(d) 95.9%

(c) 96.5%

4. विश्व में जल के कुल आयतन का कितने प्रतिशत भाग अलवणीय जल है अथवा कुल उपलब्ध जल में पीने लायक जल कितना है?
(a) 2.5%
(b) 1.5%
(c) 7.2%
(d) 10.5%

(a) 2.5%

5. निम्नांकित में से किस राज्य में बांस ड्रिप सिंचाई प्रणाली प्रचलित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) पश्चिम बंगाल
(d) राजस्थान

(b) मेघालय

6. इनमें से किस नदी पर बहुउद्देशीय नदी परियोजना नहीं है?
(a) महानदी
(b) सतलुज व्यास
(c) नर्मदा
(d) यमुना

(d) यमुना

7. निम्नलिखित में कौन ताजा पानी का स्रोत है?
(a) भूतल अपवाह
(b) वर्षा
(c) भूजल
(d) इनमें सभी

(c) भूजल

8. इनमें राजस्थान की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना कौन सी है?
(a) चंबल
(b) भाखड़ा नंगल
(c) नागार्जुन
(d) इंदिरा गांधी नहर

(d) इंदिरा गांधी नहर

9. इनमें से किस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बाढ़ नियंत्रण रहा है?
(a) हीराकुंड
(b) भाखड़ा
(c) चंबल
(d) कोसी

(d) कोसी

10. भारत की नदियों पर अत्यधिक दुष्प्रभाव किसका पड़ा है?
(a) बढ़ती जनसंख्या
(b) नगरीकरण और औद्योगिकीकरण
(c) कृषि आधुनिकीकरण
(d) इनमे सभी

(d) इनमे सभी

11. किसने कहा है कि “बांध आधुनिक भारत के मंदिर हैं”?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) भीमराव अंबेडकर
(c) महात्मा गांधी
(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू

12. नागार्जुन सागर बांध किस नदी पर स्थित है?
(a) गंगा
(b) कृष्णा
(c) कावेरी
(d) गोदावरी

(b) कृष्णा

13. उस राज्य का नाम बताएं जहां हर घर में ‘छत वर्षा जल संग्रह ढांचा’ बनाना आवश्यक है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) गोवा
(d) सिक्किम

(a) तमिलनाडु

14. किस राज्य में विश्व की सर्वाधिक वर्षा होती है?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) हिमाचल प्रदेश

(c) मेघालय

15. इंदिरा गांधी नहर किस क्षेत्र को पेयजल उपलब्ध कराती है?
(a) उत्तरी हरियाणा
(b) दक्षिणी पंजाब
(c) पूर्वी राजस्थान
(d) पश्चिमी राजस्थान

(d) पश्चिमी राजस्थान

16. भारत में कुल विद्युत उत्पादन का लगभग 22% प्राप्त होता है।
(a) जल विद्युत से
(b) पवन ऊर्जा से
(c) तापीय ऊर्जा से
(d) ज्वारीय ऊर्जा से

(a) जल विद्युत से

17. जल किस प्रकार का संसाधन है?
(a) अनवीकरणीय
(b) कृत्रिम
(c) समाप्य
(d) नवीकरणीय

(d) नवीकरणीय

18. राजस्थान में “छत वर्षा जल संग्रह” को कहा जाता है।
(a) टांका
(b) गुल
(c) कुल
(d) बाओक्स

(a) टांका

19. निम्नांकित में कौन सा आलवणीय जल का स्रोत है।
(a) भौम जल
(b) सतही जल
(c) वर्षण
(d) इनमें सभी

(d) इनमें सभी

20. जल दुर्लभता का कारण है।
(a) बढ़ती जनसंख्या की बढ़ती आवश्यकता है।
(b) जल का असमान वितरण
(c) जल संरक्षण न होना
(d) इनमें सभी

(d) इनमें सभी

21 धरातल का कितना भाग जल से ढका हुआ है?
(a) एक – चौथाई
(b) दो – चौथाई
(c) तीन – चौथाई
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) तीन – चौथाई

22. निम्नांकित में से जल की खराब गुणवत्ता का कारण नहीं है।
(a) असमान वितरण
(b) औद्योगिक अपशिष्ट
(c) रसायन
(d) कीटनाशक

(a) असमान वितरण

23. जल प्रदूषण के कारण निम्न में से कौन सी समस्या उत्पन्न होती है?
(a) जलाशय में तलछट का जमना
(b) औद्योगिक कचरे का निर्वहन
(c) जलिए जीवन के बढ़ने में
(d) जल जनित बीमारियां

(d) जल जनित बीमारियां

24. इनमें से कौन प्राचीन भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झीलो में से एक है?
(a) गोविंद सागर झील
(b) हीराकुंड
(c) भोपाल झील
(d) डल झील

(c) भोपाल झील

25. भारत में सिंचाई के प्रमुख साधन है।
(a) नहरें
(b) तालाब
(c) कुएं तथा नलकूप
(d) उपर्युक्त सभी

(d) उपर्युक्त सभी

26. वर्षण से प्राप्त जल कैसा होता है?
(a) अलवणीय
(b) लवणीय
(c) पृष्ठीय
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) अलवणीय

27. यमुना नदी किन दो शहरों के बीच सबसे अधिक प्रदूषित होती है?
(a) हरियाणा और पंजाब
(b) दिल्ली और इटावा
(c) जयपुर और जोधपुर
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) दिल्ली और इटावा

28. वृहद क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं।
(a) उजला ग्रह
(b) नीला ग्रह
(c) लाल ग्रह
(d) हरा ग्रह

(b) नीला ग्रह

29. निम्न में से किन कारणों से “छत वर्षा जल संग्रहण” खासकर राजस्थान में आमतौर पर की जाती है?
(a) सिंचाई के लिए पानी का भंडारण के लिए
(b) घर को ठंडा रखने के लिए
(c) पीने के पानी को संग्रहित करने के लिए
(d) छतों की सफाई करने के लिए

(c) पीने के पानी को संग्रहित करने के लिए

30. जल संभार प्रबंधन क्या है?
(a) भौम जल का दक्ष प्रबंधन
(b) धरातलीय जल संसाधन का दक्ष प्रबंधन
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

(c) (a) तथा (b) दोनों

31. भारत में जल का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है।
(a) सिंचाई में
(b) उद्योग में
(c) घरेलू उपयोग में
(d) व्यापार में

(a) सिंचाई में

अध्याय – 4 (कृषि)

1. मध्य अमेरिका में झूम कृषि को किस नाम से जाना जाता है?
(a) रे
(b) रोका
(c) मिल्पा
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) मिल्पा

2. निम्न में से रोपण कृषि का उदाहरण है?
(a) गन्ना
(b) चावल
(c) गेहूं
(d) चना

(a) गन्ना

3. इनमें से कौन सी रबी फसल है?
(a) चावल
(b) मोटा अनाज
(c) कपास
(d) चना

(d) चना

4. सुनहरा रेशा किस फसल को कहा जाता है?
(a) रबड़
(b) जूट
(c) कपास
(d) कहवा

(b) जूट

5. भारत के किस राज्य में धान का उत्पादन सबसे अधिक होता है।
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उड़ीसा
(c) झारखंड
(d) बिहार

(a) पश्चिम बंगाल

6. धान की फसल उत्पादन के लिए तापमान की आवश्यकता होती है।
(a) 25°C
(b) 30°c
(c) 50°c
(d) 45°C

(a) 25°C

7. किस प्रकार के मृदा में कपास की खेती होती है।
(a) बलुआ मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लाल मिट्टी
(d) कोई नहीं

(b) काली मिट्टी

8. भारत किस फसल का विश्व में अग्रणी उत्पादक और?
(a) चाय
(b) कॉफी
(c) दही
(d) दाल

(a) चाय

9. ऑपरेशन फ्लड किस क्रांति से संबंधित है?
(a) हरित क्रांति
(b) श्वेत क्रांति
(c) नीली क्रांति
(d) औद्योगिक क्रांति

(b) श्वेत क्रांति

10. भारत की प्रमुख खाद्य फसल हैं।
(a) गेहूं और मक्का
(b) मक्का और चना
(c) चावल और बाजरा
(d) चावल और गेहूं

(d) चावल और गेहूं

11. इनमें से कौन फलीदार फसल है?
(a) चावल
(b) चना
(c) कपास
(d) मोटा अनाज

(b) चना

12. मणिपुर में कर्तन धन प्रणाली कृषि को किस नाम से जाना जाता है?
(a) झूम
(b) दीपा
(c) स्थानांतरित
(d) पामलू

(d) पामलू

13. भारत में चाय का प्रमुख उत्पादक राज्य है?
(a) केरल
(b) बिहार
(c) असम
(d) मणिपुर

(c) असम

14. विश्व में कपास के उत्पादन में भारत का स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) चौथा
(d) तीसरा

(b) दूसरा

अध्याय – 5 (खनिज तथा ऊर्जा संसाधन)

1. निम्नलिखित में से कौन सा खनिज पदार्थ के अवशिष्ट भार को त्यागता हुआ चट्टानों के अपघटन से बनता है?
(a) कोयला
(b) बॉक्साइट
(c) सोना
(d) जस्ता

(b) बॉक्साइट

2. झारखंड में स्थित कोडरमा निम्नलिखित में से किस खनिज का अग्रणी उत्पादक है?
(a) बॉक्साइट
(b) अभ्रक
(c) लौह अयस्क
(d) तांबा

(b) अभ्रक

3. निम्नलिखित चट्टानों में से किस चट्टान के स्तरों में खनिजों का निक्षेपण और संचयन होता है?
(a) तलछटी चट्टाने
(b) आग्नेय चट्टाने
(c) कायांतरित चट्टाने
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) कायांतरित चट्टाने

4. मोनाजाइट रेत में निम्नलिखित में से कौन सा खनिज पाया जाता है?
(a) खनिज तेल
(b) यूरेनियम
(c) थोरियम
(d) कोयला

(c) थोरियम

5. भारत का सबसे बड़ा बॉक्साइट उत्पादक राज्य है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) झारखंड
(c) उड़ीसा
(d) उत्तराखंड

(c) उड़ीसा

6. कर्नाटक के लौह अयस्क खाने शत प्रतिशत इकाई है?
(a) आयात
(b) औद्योगिक
(c) निर्यात
(d) सामाजिक तथा आर्थिक

(c) निर्यात

7. इसमें पवन महाशक्ति का दर्जा प्राप्त है।
(a) रूस को
(b) चीन को
(c) अमेरिका को भारत को
(d) भारत को

(d) भारत को

8. मैग्निशियम नमक तथा ब्रोमाइन जैसे खनिज अधिकतर प्राप्त होते हैं?
(a) समुद्री जल से
(b) अवसादी चट्टानों से
(c) जलोढ के जमाव से
(d) घाटी तल के रेत से

(a) समुद्री जल से

9. गुजरात का सबसे महत्वपूर्ण तेल क्षेत्र है?
(a) लेह
(b) अंकलेश्वर
(c) नहरकटिया
(d) डिग बोई

(b) अंकलेश्वर

10. सर्वोत्तम प्रकार का लौह अयस्क है?
(a) हेमेटाइट
(b) मैग्नेटाइट
(c) लिमो नाइट
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) मैग्नेटाइट

11. बॉक्साइट से क्या प्राप्त किया जाता है?
(a) सोना
(b) एल्युमिनियम
(c) तांबा
(d) मैग्नीज

(b) एल्युमिनियम

12. तमिलनाडु के लिग्नाइट भंडारों का प्रयोग मुख्यतः किया जाता है?
(a) घरों में
(b) तांबा प्रगलन में
(c) सीमेंट उत्पादन में
(d) विद्युत उत्पादन में

(d) विद्युत उत्पादन में

13. चट्टानें निम्न के समरूप तत्वों का यौगिक है?
(a) पादप
(b) मृदा
(c) खनिज
(d) उपरोक्त सभी

(c) खनिज

अध्याय – 6 (विनिर्माण उद्योग)

1. प्रथम सीमेंट केंद्र कहां लगाया गया था?
(a) चेन्नई
(b) कोलकाता
(c) भटिंडा
(d) लखनऊ

(a) चेन्नई

2. भारत के 60% इस्पात केंद्र किन राज्यों में स्थित है?
(a) केरल तथा तमिलनाडु
(b) उत्तर प्रदेश तथा बिहार
(c) हरियाणा तथा पंजाब
(d) उड़ीसा तथा झारखंड

(d) उड़ीसा तथा झारखंड

3. टेलीफोन कंप्यूटर आदि का निर्माण करने वाला उद्योग कौन सा है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक
(b) इस्पात
(c) सूचना प्रौद्योगिकी
(d) एल्युमिनियम

(a) इलेक्ट्रॉनिक

4. निम्नलिखित में से कृषि पर आधारित उद्योग है।
(a) कंप्यूटर
(b) चीनी
(c) उर्वरक
(d) लोहा तथा इस्पात

(b) चीनी

5. निम्नलिखित में से सार्वजनिक केंद्रों के लिए इस्पात का क्रय विक्रय करने वाले एजेंसी कौन है?
(a) एस.ए.आई.एल
(b) टाटा इस्पात
(c) एन. एन. सी. सी
(d) एच.ए.आई. एल

(c) एन. एन. सी. सी

6. निम्नलिखित में से किस उद्योग में कच्चे पदार्थ के रूप में बॉक्साइट का प्रयोग होता है।
(a) चीनी
(b) एलमुनियम
(c) कपड़ा
(d) इस्पात

(b) एलमुनियम

7. भारत में जूट उत्पादन किस राज्य का महत्वपूर्ण स्थान है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

(b) पश्चिम बंगाल

8. निम्न में से कौन सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है?
(a) एल्युमीनियम
(b) सीमेंट
(c) प्लास्टिक
(d) मोटर गाड़ी

(b) सीमेंट

9. निम्न में से कौन सी एजेंसी सार्वजनिक क्षेत्र में स्टील बाजार को उपलब्ध कराती है?
(a) HAIL
(b) SAIL
(c) Tata Steel
(d) MNCC

(b) SAIL

10. निम्न में से कौन सा उद्योग बॉक्साइट को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है?
(a) एलुमिनियम प्रगलन
(b) कागज
(c) सीमेंट
(d) स्टील

(a) एलुमिनियम प्रगलन

11. निम्न में से कौन सा उद्योग दूरभाष कंप्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करते हैं?
(a) स्टील
(b) इलेक्ट्रॉनिक
(c) एल्यूमीनियम प्रगलन
(d) सूचना प्रौद्योगिकी

(d) सूचना प्रौद्योगिकी

12. लौह इस्पात उद्योग को क्या कहा जाता है?
(a) हल्का उद्योग
(b) मध्यम उद्योग
(c) कृषि आधारित उद्योग
(d) आधारभूत उद्योग

(d) आधारभूत उद्योग

13. पटसन उद्योग के हुगली नदी पर केंद्रित होने का क्या कारण है?
(a) कच्चा माल
(b) सस्ता जल परिवहन
(c) बाजार की सुविधा
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

14. भिलाई इस्पात कारखाना किस राज्य में है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) उड़ीसा
(d) कर्नाटक

(a) छत्तीसगढ़

15. पहला सफल सूती वस्त्र उद्योग 1854 में कहां लगाया गया था?
(a) अमृतसर
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) दिल्ली

(c) मुंबई

अध्याय – 7 (राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएं)

1. इनमें से किस को भारतीय डाक संचार तंत्र में प्रथम श्रेणी की डाक समझा जाता है?
(a) कार्ड व लिफाफे
(b) रजिस्टर्ड पत्र
(c) पैकेट
(d) रजिस्टर्ड अखबार

(a) कार्ड व लिफाफे

2. निम्न में से परिवहन के प्रकार कौन-कौन से हैं?
(a) स्थल परिवहन
(b) वायु परिवहन
(c) जल परिवहन
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

3. निम्नलिखित में से कौन-सा समुद्री पतन और लौह अयस्क के निर्यात के संदर्भ में प्रमुख पतन है?
(a) मंगलौर
(b) मार्मागाओ
(c) पारादीप
(d) विशाखापट्टनम

(b) मार्मागाओ

4. भारत में प्रकाशित समाचार पत्रों की सबसे बड़ी संख्या निम्नलिखित में से किस भाषा में है?
(a) हिंदी
(b) अंग्रेजी
(c) उर्दू
(d) मराठी

(a) हिंदी

5. निम्न में से स्थल परिवहन का प्रकार कौन सा है?
(a) रेल परिवहन
(b) सड़क परिवहन
(c) रेल परिवहन तथा सड़क परिवहन दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) रेल परिवहन तथा सड़क परिवहन दोनों

6. निम्नलिखित में से परिवहन का कौन सा साधन वाहनांतरण हानियों तथा देरी को घटाता है?
(a) रेल परिवहन
(b) सड़क परिवहन
(c) पाइपलाइन
(d) जल परिवहन

(c) पाइपलाइन

7. भारत में सड़कों की सक्षमता के आधार पर कितने वर्गों में बांटा गया है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8

(c) 6

8. सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग – 5
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग – 7
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग – 1
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) राष्ट्रीय राजमार्ग – 7

9. राज्यों की राजधानियों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क क्या कहलाती है?
(a) राज्य राजमार्ग
(b) महाराज मार्ग
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग
(d) जिला मार्ग

(b) महाराज मार्ग

10. निम्न में से कौन सा परिवहन साधन भारत में प्रमुख साधन है?
(a) पाइपलाइन
(b) रेल परिवहन
(c) सड़क परिवहन
(d) वायु परिवहन

(c) सड़क परिवहन

11. दिल्ली और अमृतसर किस राजमार्ग को आपस में जोड़ते हैं?
(a) राजमार्ग संख्या – 3
(b) राजमार्ग संख्या – 2
(c) राजमार्ग संख्या – 1
(d) राजमार्ग संख्या – 7

(c) राजमार्ग संख्या – 1

12. ग्रामीण क्षेत्रों तथा गांव को शहर से जोड़ने वाली सड़क किस वर्ग के अंतर्गत आती हैं?
(a) जिला मार्ग
(b) राष्ट्रीय मार्ग
(c) राज्य मार्ग
(d) अन्य सड़कें

(d) अन्य सड़कें

13. निम्न में से किस प्रकार की सड़कों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत विशेष प्रोत्साहन मिला?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग
(b) राज्य राजमार्ग
(c) ग्रामीण सड़कें
(d) जिला सड़के

(c) ग्रामीण सड़कें

14. सीमा सड़क संगठन कब बनाया गया है?
(a) 1960
(b) 1961
(c) 1962
(d) 1963

(a) 1960

15. निम्न में से बारहमासी सड़के कौन सी हैं?
(a) पक्की सड़कें
(b) कच्ची सड़कें
(c) पक्की सड़कें और कच्ची सड़के दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) पक्की सड़कें और कच्ची सड़के दोनों

16. रेल परिवहन किन-किन कार्यों में सहायक है?
(a) व्यापार
(b) भ्रमण तथा दीर्घ पात्राएं
(c) लंबी दूरी तक सामान का परिवहन
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

17. भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार की संचार सेवा दुनिया में सबसे बड़ी है?
(a) डाक संसार
(b) टेलीविजन नेटवर्क
(c) इंटरनेट सेवाएं
(d) रेडियो प्रसारण

(a) डाक संसार

18. मुंबई से पाने के मध्य चलाई गई रेल गाड़ी ने कितना किलोमीटर की दूरी तय की?
(a) 31 किलोमीटर
(b) 32 किलोमीटर
(c) 33 किलोमीटर
(d) 34 किलोमीटर

(d) 34 किलोमीटर

19. निम्न में से कौन से दो दूरस्थ स्थित स्थान पूर्वी- पश्चिमी गलियारे को आपस में जोड़ते हैं?
(a) मुंबई – नागपुर
(b) सिलचर – पोरबंदर
(c) मुंबई – कोलकाता
(d) नागपुर – हैदराबाद

(b) सिलचर – पोरबंदर

20. निम्न में से कौन सा पतन पूर्वी तट पर स्थित है जो अंतः स्थलीय तथा अधिकांश गहराई का पतन है तथा पूर्ण सुरक्षित है?
(a) चेन्नई
(b) पारादीप
(c) तूतीकोरिन
(d) विशाखापट्टनम

(d) विशाखापट्टनम

21. रेल परिवहन के वितरण को प्रभावित करने के कारक कौन-कौन से हैं?
(a) भू-आकृति कारक
(b) आर्थिक कारक
(c) प्रशासकीय कारक
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

22. देश में पाइपलाइन परिवहन के कितने प्रमुख साधन है?
(a) 1
(b) 5
(c) 3
(d) 6

(a) 1

23. निम्न में से कौन सा परिवहन साधन तेज व आरामदायक है?
(a) वायु परिवहन
(b) जल परिवहन
(c) सड़क परिवहन
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) वायु परिवहन

24. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 निम्न में से किन स्थानों के बीच नौका गम्य में है?
(a) इलाहाबाद एवं हल्दिया
(b) कोट्टापुरम एवं कोनम
(c) कोलकाता से इलाहाबाद
(d) सदिया एवं धुबरी

(a) इलाहाबाद एवं हल्दिया

25. देश के प्रमुख संचार साधन कौन से हैं?
(a) दूरदर्शन
(b) रेडियो
(c) प्रेस तथा सिनेमा
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

26. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार किसके द्वारा हो सकता है?
(a) समुद्री मार्ग द्वारा
(b) हवाई मार्ग द्वारा
(c) स्थलीय मार्ग द्वारा
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

27. जल परिवहन के कितने प्रकार हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 8

(a) 2

28. रेल परिवहन की अपेक्षा सड़क परिवहन की महत्ता के क्या कारण है?
(a) सड़कों की निर्माण लागत बहुत कम है
(b) उबड़-खाबड़ भू-भागों पर भी सड़क बनाई जा सकती है
(c) पहाड़ी क्षेत्रों में भी सड़के बनाई जा सकती हैं।
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

29. निम्न में से कौन सा राज्य हजीरा विजयपुर जगदीशपुर पाइपलाइन से नहीं जुड़ा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश

(b) महाराष्ट्र

30. उत्तर-दक्षिण गलियारा किसे जोड़ता है?
(a) श्रीनगर को कन्याकुमारी से
(b) श्रीनगर
(c) दिल्ली टु कन्याकुमारी
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) श्रीनगर को कन्याकुमारी से

31. निम्न में से कौन सा शब्द दो या अधिक देशों के व्यापार को दर्शाता है?
(a) आंतरिक व्यापार
(b) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
(c) बाहरी व्यापार
(d) स्थानीय व्यापार

(b) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार

32. किस क्षेत्र में विशेष प्रावधान के माध्यम से वायु यात्रा को आम जनता तक पहुंचाया गया है?
(a) उत्तरी-पूर्वी राज्य
(b) उत्तर राज्य
(c) दक्षिणी राज्य
(d) दक्षिणी पश्चिमी राज्य

(a) उत्तरी-पूर्वी राज्य

33. जिला मार्ग की व्यवस्था का उत्तरदायित्व किसका है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) जिला परिषद
(d) मुख्यमंत्री

(c) जिला परिषद

34. भारत की पहली ट्रेन कब और किन दो स्टेशनों के बीच शुरू हुई थी?
(a) कोलकाता से रानीगंज, 1874
(b) मुंबई से ठाणे, 1853
(c) मुंबई से अहमदाबाद, 1854
(d) चेन्नई से अरकोनम, 1856

(b) मुंबई से ठाणे, 1853

35. इनमें से कौन उत्तरी भारत का सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शन है?
(a) अंबाला
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) अमृतसर

(b) नई दिल्ली

37. इनमें से नया परिवहन का साधन कौन सा है?
(a) रेल गाड़ी
(b) पाइपलाइन
(c) ट्रकों
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) पाइपलाइन

37. सबसे सस्ता परिवहन कौन सा है?
(a) वायु परिवहन
(b) जल परिवहन
(c) सड़क परिवहन
(d) पाइपलाइन

(b) जल परिवहन

38. उत्तरी रेलवे का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) श्रीनगर
(b) भोपाल
(c) दिल्ली
(d) बेंगलुरु

(c) दिल्ली

39. भारतीय व विदेशी फिल्मों को प्रमाणित करने का अधिकार किसे है?
(a) फिल्मों के निर्देशकों को
(b) केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड
(c) अभिनेता
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड

40. पवन हंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड किन को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है?
(a) तेल और प्राकृतिक गैस आयोग
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) सेना
(d) पड़ोसी देश

(a) तेल और प्राकृतिक गैस आयोग

41. हाल के वर्षों में भारत इनमें से किसके निर्यात के माध्यम से सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा अर्जित कर रहा है?
(a) अयस्कों और खनिजों
(b) सूचना प्रौद्योगिकी
(c) कृषि उत्पाद
(d) इलेक्ट्रिकल सामान

(b) सूचना प्रौद्योगिकी

नागरिक शास्त्र (लोकतांत्रिक राजनीति- 2)

अध्याय – 1 (सत्ता की साझेदारी)

1. बेल्जियम में सामाजिक विभाजन का आधार है…………
(a) नस्ल
(b) जाति
(c) भाषा
(d) क्षेत्र

(c) भाषा

2. श्रीलंका में तमिल मुख्य रूप से कहां रहते हैं?
(a) उत्तर_पूर्वी प्रांतों में
(b) पश्चिम_दक्षिण प्रांतों में
(c) पश्चिमी_उत्तर प्रांतों में
(d) दक्षिण_पूर्वी प्रांतों में

(a) उत्तर_पूर्वी प्रांतों में

3. श्रीलंका में बहुसंख्यक कौन है?
(a) तमिल
(b) सिंहली
(c) बौद्ध
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) सिंहली

4. बेल्जियम में डचों की आबादी कितना प्रतिशत है?
(a) 57
(b) 58
(c) 59
(d) 60

(c) 59

5. बेल्जियम में मुख्य रूप से कौन सी भाषा बोली जाती है?
(a) जर्मन
(b) डच
(c) फ्रेंच
(d) जर्मन, डच, फ्रेंच

(d) जर्मन, डच, फ्रेंच

6. 1970 से 1993 के मध्य बेल्जियम के संविधान में कितने संशोधन किए गए?
(a) 4
(b) 3
(c) 5
(d) 2

(a) 4

7. श्रीलंका में सिंहली भाषा को एकमात्र राजभाषा के रूप में घोषित कब किया गया?
(a) 1957
(b) 1959
(c) 1956
(d) 1953

(c) 1956

8. भारत में किस प्रकार की शासन प्रणाली है?
(a) संसदीय
(b) एकात्मक
(c) एकपक्षीय
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) संसदीय

9. श्रीलंका में तमिल देश की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 19%
(b) 29%
(c) 17%
(d) 18%

(d) 18%

10. श्रीलंका में सिंहली देश की कुल आबादी का कितना प्रतिशत है?
(a) 74%
(b) 76%
(c) 72%
(d) 78%

(a) 74%

11. श्रीलंका में सत्ता की साझेदारी का क्या आधार है?
(a) अल्पसंख्यक वाद
(b) बहुसंख्यक वाद
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) बहुसंख्यक वाद

12. कौन सी जातीय समूह ब्रुसेल्स में बहुसंख्यक है?
(a) जर्मन भाषी
(b) इंग्लिश भाषी
(c) फ्रांसीसी भाषी
(d) डच भाषी

(c) फ्रांसीसी भाषी

13. श्रीलंका का राजकीय धर्म क्या है?
(a) इस्लाम
(b) हिन्दू
(c) ईसाई
(d) बौद्ध

(d) बौद्ध

14. भारत में क्षेत्रीय सरकार के लिए दूसरा नाम क्या है?
(a) प्रांतीय सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) सामुदायिक सरकार
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) राज्य सरकार

15. बेल्जियम को स्वतंत्रता कब प्राप्त हुई?
(a) 4 अक्टूबर 1830
(b) 19 अप्रैल 1828
(c) 4 अक्टूबर 1835
(d) 4 अक्टूबर 1840

(a) 4 अक्टूबर 1830

अध्याय – 2 (संघवाद)

1. भारत की राष्ट्रभाषा है?
(a) पंजाबी
(b) हिंदी
(c) अंग्रेजी
(d) गुजराती

(b) हिंदी

2. ग्रामीण स्तर पर संचालित प्रशासन को क्या कहते हैं?
(a) स्थानीय प्रशासन
(b) पंचायत
(c) ग्राम सभा
(d) ग्रामोदय

(a) स्थानीय प्रशासन

3. नगर निगम के पदाधिकारी को क्या कहते हैं?
(a) जिला अध्यक्ष
(b) तहसीलदार
(c) मेयर
(d) थानाध्यक्ष

(c) मेयर

4. प्रांतीय प्रशासन का संचालन कौन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) मुख्यमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) जिलाधिकारी

(b) मुख्यमंत्री

5. इनमें से किस देश में एकात्मक सरकार है?
(a) श्रीलंका
(b) बेल्जियम
(c) अमेरिका
(d) कनाडा

(a) श्रीलंका

6. संघात्मक सरकार किस देश में है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) जापान

(b) भारत

7. संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची का उल्लेख संविधान के किस अनुसूची में किया गया है?
(a) 5 वीं
(b) 6 वीं
(c) 7 वीं
(d) 8 वीं

(c) 7 वीं

8. समवर्ती सूची में कितने विषय हैं?
(a) 50
(b) 54
(c) 56
(d) 52

(d) 52

9. विकेंद्रीकरण क्या है?
(a) केंद्रीय स्तर की सरकार
(b) राज्य स्तर की सरकार
(c) स्थानीय स्तर की सरकार
(d) केंद्रीय, राज्य और स्थानीय स्तर की सरकार

(d) केंद्रीय, राज्य और स्थानीय स्तर की सरकार

10. झारखंड कब एक नया राज्य बना?
(a) 2000
(b) 2001
(c) 2004
(d) 2010

(a) 2000

11. भारत में कितनी भाषाओं को अनुसूचित भाषा का दर्जा दिया गया है?
(a) 20
(b) 22
(c) 24
(d) 25

(b) 22

12. इनमें से किस देश में साम्यवादी शासन प्रणाली है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) चीन

(d) चीन

13. राज्य की विधानसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कितना है?
(a) 4 फ़ीसदी से कम
(b) 5 फ़ीसदी से कम
(c) 7 फ़ीसदी से काम
(d) 10 फ़ीसदी से कम

(b) 5 फ़ीसदी से कम

14. भारत में कितनी भाषाएं बोली जाती हैं?
(a) 1200 के लगभग
(b) 1400 के लगभग
(c) 1500 के लगभग
(d) 1100 के लगभग

(c) 1500 के लगभग

15. पोखरण भारत के किस राज्य में है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) झारखंड

(a) राजस्थान

16. संघीय सरकार में स्तर होते हैं………
(a) एक
(b) केवल दो
(c) दो या दो से अधिक
(d) पांच से कम

(c) दो या दो से अधिक

17. विभिन्न स्तर की सरकार के बीच अधिकारों से संबंधित विवाद को कौन सुलझाता है?
(a) सभी अदालतें
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री

(b) उच्चतम न्यायालय

18. संघीय सरकार के हर स्तर के अस्तित्व और प्राधिकार की गारंटी और सुरक्षा का देता है?
(a) संसद
(b) संविधान
(c) राष्ट्रपति
(d) केंद्रीय मंत्रिमंडल

(b) संविधान

19. वर्तमान में भारत में कितने राज्य हैं?
(a) 25
(b) 27
(c) 29
(d) 28

(d) 28

20. निम्न में से कौन सा विषय संघ सूची के नहीं है?
(a) विदेशनीति
(b) बैंकिंग
(c) पुलिस
(d) संचार

(c) पुलिस

21. स्वतंत्रता पूर्व भारत में लगभग कितने देसी रियासत थे?
(a) 370
(b) 600
(c) 565
(d) 475

(c) 565

22. यदि सरकार के विभिन्न अंगों विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच सत्ता का बंटवारा रहता है, तो उसे सत्ता का……….वितरण करते हैं।
(a) क्षैतिज
(b) उर्ध्वधर
(c) दबाव समूह
(d) सामुदायिक

(a) क्षैतिज

अध्याय – 3 (लोकतंत्र और विविधता)

1. काले दस्ताने और बंधी मुट्ठियां प्रतीक थी……..
(a) क्रोध की
(b) शांति की
(c) अश्वेत शक्ति की
(d) खुशी की

(c) अश्वेत शक्ति की

2. पीटर नॉर्मन संबंधित थे………….
(a) ब्रिटेन से
(b) अमेरिका से
(c) बेल्जियम से
(d) ऑस्ट्रेलिया से

(d) ऑस्ट्रेलिया से

3. स्मिथ और कार्लोस कौन थे?
(a) एफ्रो – अमेरिकन
(b) श्रीलंकाई
(c) अमेरिकी
(d) भारतीय

(a) एफ्रो – अमेरिकन

4. अमेरिका के सामाजिक विभाजन का क्या कारण था?
(a) अमीर और गरीब
(b) आधुनिक और रूढ़िवाद
(c) श्वेत और अश्वेत
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) श्वेत और अश्वेत

5. उत्तरी आयरलैंड और नीदरलैंड देश है ……….
(a) ईसाई बहुल
(b) हिंदू बहुल
(c) इस्लाम बहुल
(d) सिख बहुल

(a) ईसाई बहुल

6. आज विश्व के बहुत से देश हो गए है……
(a) असामाजिक
(b) खेल प्रेमी
(c) बहु – सांस्कृतिक
(d) छोटे देश

(c) बहु – सांस्कृतिक

7. अश्वेत शक्ति आंदोलन कब से कब तक हुआ था?
(a) 1966 से 1975
(b) 1960 से 1972
(c) 1954 से 1968
(d) 1965 से 1970

(a) 1966 से 1975

8. अमेरिका में नागरिक अधिकार आंदोलन कितने वर्षों तक चला?
(a) 12 से 13 वर्ष
(b) 13 से 14 वर्ष
(c) 14 से 15 वर्ष
(d) 15 से 16 वर्ष

(c) 14 से 15 वर्ष

9. अमेरिका में नागरिक अधिकार आंदोलन किस अश्वेत नेता की अगुवाई में चलाया गया था?
(a) मार्टिन लूथर किंग जूनियर
(b) नेल्सन मंडेला
(c) जॉन कार्लोस
(d) स्मिथ

(a) मार्टिन लूथर किंग जूनियर

10. पीटर नॉर्मन की मृत्यु कब हुई?
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2

(b) 2006

11. ब्रिटेन में नेशनलिस्ट पार्टी किस वर्ग का समर्थन कर रही थी ?
(a) कैथोलिक
(b) प्रोटेस्टेंट
(c) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) कैथोलिक

12. ब्रिटेन में प्रोटेस्टेंट लोगों का प्रतिनिधित्व कौन सी पार्टी कर रही थी?
(a) नेशनलिस्ट पार्टी
(b) यूनियनिस्ट पार्टी
(c) दोनों पार्टी कर रही थी
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) यूनियनिस्ट पार्टी

13. अश्वेत लोगों के आत्म गौरव का प्रतीक क्या है?
(a) गले में काला मफलर
(b) काले दस्ताने
(c) मोती की माला
(d) बंधी हुई मुट्ठी

(a) गले में काला मफलर

14. सामाजिक विभाजन की राजनीति का परिणाम निर्भर करता है ?
(a) चार चीजों पर
(b) सात चीजों पर
(c) दो चीजों पर
(d) तीन चीजों पर

(d) तीन चीजों पर

15. सैन होज स्टेट यूनिवर्सिटी ने अपने पुरातन छात्रों का अभिनंदन कैसे किया ?
(a) पुरस्कार देकर
(b) विश्वविद्यालय में उन्हें नौकरी देकर
(c) विश्वविद्यालय में उनकी 20 फीट मूर्ति लगवाई
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) विश्वविद्यालय में उनकी 20 फीट मूर्ति लगवाई

16. मेक्सिको ओलंपिक की कहानी किस आंदोलन से संबंधित है ?
(a) अश्वेत शक्ति आंदोलन
(b) नारीवादी आंदोलन
(c) नागरिक अधिकार आंदोलन
(d) नस्लभेद आंदोलन

(c) नागरिक अधिकार आंदोलन

अध्याय – 4 (जाति, धर्म और लैंगिक मसले)

1. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा अस्पृश्यता को समाप्त कर दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 18

(c) अनुच्छेद 17

2. औरत और मर्द के समान अधिकारों और अवसरों में विश्वास करने वाली महिला या पुरुष को कहते हैं……….
(a) साम्यवादी
(b) समाजवादी
(c) नारीवादी
(d) संप्रदाय वादी

(c) नारीवादी

3. नारीवादी आंदोलन का लक्ष्य होता है………
(a) स्वतंत्रता
(b) समानता
(c) भागीदारी
(d) सत्ता

(b) समानता

4. एक सीढ़ीनुमा रचना जिसमें सभी जाति समूह को उच्चतम से निम्नतम के रूप में रखा जाता है उसे……..कहते हैं।
(a) जाति रचना
(b) जाति पदानुक्रम
(c) जाति भेदभाव
(d) पिरामिड

(b) जाति पदानुक्रम

5. महिलाओं की समाज में बराबरी की मांग के आंदोलन को क्या कहा जाता है?
(a) महिला मुक्ति आंदोलन
(b) नारीवादी आंदोलन
(c) स्त्री शक्ति आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) नारीवादी आंदोलन

6. भारत के संविधान के अनुसार भारत कैसा देश है?
(a) धर्म प्रधान
(b) हिंदू
(c) मुस्लिम
(d) धर्मनिरपेक्ष

(d) धर्मनिरपेक्ष

7. धर्म सामाजिक समुदाय का काम करता है यह मान्यता किस पर आधारित है ?
(a) धन पर
(b) सरकार पर
(c) समुदाय पर
(d) संप्रदायिकता पर

(d) संप्रदायिकता पर

8. धार्मिक आधार पर………संप्रदायिकता का दूसरा रूप है।
(a) आर्थिक गोलबंदी
(b) राजनीतिक गोलबंदी
(c) समाजिक गोलबंदी
(d) सांस्कृतिक गोलबंदी

(b) राजनीतिक गोलबंदी

9. जाति पर आधारित सामाजिक विभाजन किस देश में है ?
(a) अमेरिका
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) ब्रिटेन

(c) भारत

10. लिंग विभाजन का अभिप्राय क्या है?
(a) अमीर और गरीब के बीच विभाजन
(b) पुरुषों और महिलाओं के बीच विभाजन
(c) शिक्षित और अशिक्षित के बीच विभाजन
(d) श्वेत और अश्वेत के बीच विभाजन

(b) पुरुषों और महिलाओं के बीच विभाजन

11. इनमें से कौन सा मामला परिवारिक कार्य से संबंधित है?
(a) विवाह और तलाक
(b) गोद लेना
(c) उत्तराधिकार
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

12. भारतीय समाज माना जाता है।
(a) एक मातृसत्तात्मक समाज
(b) एक पितृसत्तात्मक समाज
(c) एक भ्रातृ समाज
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) एक पितृसत्तात्मक समाज

13. पंचायतों और नगरपालिका में महिलाओं को प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए कौन से कदम उठाए गए हैं?
(a) महिलाओं के लिए आधी सीटों पर चुनाव के लिए आरक्षण
(b) 1/3 महिला सदस्यों की नियुक्ति
(c) महिलाओं के लिए 1/3 सीटों पर चुनाव के लिए आरक्षण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(c) महिलाओं के लिए 1/3 सीटों पर चुनाव के लिए आरक्षण

14. भारत किस प्रकार का राज्य है?
(a) लोकतांत्रिक
(b) धर्मनिरपेक्ष
(c) कल्याणकारी राज्य
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

अध्याय – 5 (जन संघर्ष और आंदोलन)

1. 2005 में किसने नेपाल की निर्वाचित संसद को भंग कर दिया?
(a) राजा वीरेन्द्र
(b) राजा ज्ञानेंद्र
(c) माओवादी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(b) राजा ज्ञानेंद्र

2. नेपाल में लोकतन्त्र की स्थापना कब हुई?
(a) 1990
(b) 1980
(c) 2005
(d) 2000

(a) 1990

3. निम्नलिखित में से किस देश को लोकतंत्र की “तीसरी लहर” वाला देश कहां गया है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) बोलिविया
(d) इंग्लैंड

(b) नेपाल

4. नेपाल नेपाल की राजधानी………….है।
(a) ढाका
(b) दिल्ली
(c) काठमांडू
(d) थिम्फू

(c) काठमांडू

5. बोलिविया में जन आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
(a) FEDECOR
(b) BAMCEF
(c) सोशलिस्ट पार्टी
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) FEDECOR

6. बामसेफ किसका आंदोलन था?
(a) किसान
(b) कर्मचारी
(c) उद्योगपति
(d) उपरोक्त सभी

(b) कर्मचारी

7. बोलिविया में सोशलिस्ट पार्टी को सत्ता कब प्राप्त हुई?
(a) 2006
(b) 2007
(c) 2008
(d) 2000

(a) 2006

8. बोलिविया में युद्ध क्यों हुए?
(a) लोकतंत्र की बहाली के लिए
(b) रोजगार की बहाली के लिए
(c) भूख की समस्या निदान के लिए
(d) जल के निजीकरण को रद्द करने के लिए

(d) जल के निजीकरण को रद्द करने के लिए

9. राजनितिक दल का क्या कार्य है?
(a) पार्टी बनाना
(b) चुनाव लड़ना
(c) सरकार बनाना
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

10. 1990 में नेपाल का राजा कौन था?
(a) राजा ज्ञानेंद्र
(b) राजा वीरेन्द्र
(c) माओवाद
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) राजा वीरेन्द्र

11. ग्रीन वेल्ट मूवमेंट का संबंध किस देश से है?
(a) नेपाल
(b) भारत
(c) केन्या
(d) श्रीलंका

(c) केन्या

12. N A P M का पूरा नाम लिखिए?
(a) नेशनल अलायंस फॉर पी पल्स मूवमेंट
(b) नेशनल अलायंस मूवमेंट
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

(a) नेशनल अलायंस फॉर पी पल्स मूवमेंट

13. कित्तिको हक्चिको आंदोलन किस राज्य से संबंधित है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) केरल

(a) कर्नाटक

अध्याय – 6 (राजनीतिक दल)

1. इनमें से किस देश में एक दलीय शासन व्यवस्था है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) ब्रिटेन
(d) अमेरिका

(b) चीन

2. बहुजन समाजवादी पार्टी की स्थापना कब और किसने की थी?
(a) 1984, काशीराम
(b) 1985, मायावती
(c) 1990, ममता बनर्जी
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 1984, काशीराम

3. बहुजन समाजवादी पार्टी का क्या महत्व है?
(a) शिक्षित लोगों को सुरक्षित करना
(b) बेरोजगारों को रोजगार देना
(c) उत्पीड़ित लोगों के हितों को सुरक्षित करना
(d) गरीब लोगों का उत्थान करना

(c) उत्पीड़ित लोगों के हितों को सुरक्षित करना

4. एक दल को छोड़कर दूसरे दल पर चले जाने को क्या कहते हैं?
(a) राजनीतिक दल
(b) दल बदल
(c) दबाव समूह
(d) हित समूह

(b) दल बदल

5. जो चुनाव लड़ने और सरकार में राजनीतिक सत्ता हासिल करने के उद्देश्य से काम करता है उसे क्या कहते हैं?
(a) दलबदल
(b) राजनीतिक दल
(c) दबाव समूह
(d) नौकरशाही

(b) राजनीतिक दल

6. पार्टियां अपने………..और………..को आगे रखते हैं और मतदाताओं का चुनाव करते हैं।
(a) नीतियों और कार्यक्रमों
(b) नियम और कानूनों
(c) अमीरी और गरीबी
(d) उद्देश्य और हित

(a) नीतियों और कार्यक्रमों

7. लोकतांत्रिक देशों में राजनीतिक दल क्या होते हैं?
(a) हित समूह
(b) तानाशाही
(c) सर्वव्यापी
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) सर्वव्यापी

8. कई दलों वाले देश की व्यवस्था को क्या कहते हैं?
(a) एक दलीय व्यवस्था
(b) दो दलीय व्यवस्था
(c) बहुदलीय व्यवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) बहुदलीय व्यवस्था

9. कानूनों को कौन पास करता है?
(a) कार्यपालिका
(b) विधायिका
(c) न्यायपालिका
(d) स्थानीय सरकार

(b) विधायिका

10. भाजपा की स्थापना कब हुई?
(a) 1985
(b) 1980
(c) 1975
(d) 1970

(b) 1980

11. भारतीय जनता पार्टी का मुख्य प्रेरक सिद्धांत क्या है?
(a) क्रांतिकारी राष्ट्र
(b) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद
(c) आर्थिक राष्ट्रवाद
(d) आंदोलनकारी राष्ट्रवाद

(b) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद

12. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की गई?
(a) 1925
(b) 1927
(c) 1929
(d) 1930

(a) 1925

13. भारत में पहली बार केंद्र में गैर कांग्रेसी सरकार कब बनी?
(a) 1967
(b) 1977
(c) 1989
(d) 1991

(b) 1977

14. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है?
(a) हाथ का पंजा
(b) हाथी
(c) कमल
(d) चक्र

(c) कमल

15. किस के नेतृत्व में 1977 में जनता पार्टी का गठन हुआ था?
(a) लोकनायक जयप्रकाश नारायण
(b) कर्पूरी ठाकुर
(c) चंद्रशेखर
(d) मोरारजी देसाई

(d) मोरारजी देसाई

16. राजनीतिक दलों को मान्यता कौन देता है?
(a) चुनाव आयोग
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद
(d) न्यायपालिका

(a) चुनाव आयोग

17. कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1880
(b) 1885
(c) 1890
(d) 1906

(b) 1885

अध्याय – 7 (लोकतंत्र के परिणाम)

1. लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों को कौन सा अधिकार प्राप्त है?
(a) स्वयं राज्य करने का
(b) शासन व्यवस्था ठीक करने का
(c) अपनी सरकार चुनने का
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) अपनी सरकार चुनने का

2. किस प्रकार की सरकार सबसे बेहतर मानी जाती है?
(a) लोकतंत्र
(b) राजतंत्र
(c) सैनिकतंत्र
(d) तानाशाही सरकार

(a) लोकतंत्र

3. तानाशाही का समर्थन करने वाली विचारधारा को क्या कहते हैं?
(a) अल्पतंत्र
(b) निरंकुशता वाद
(c) लोकतंत्र
(d) उदारवाद

(b) निरंकुशता वाद

4. किस देश में आधे से ज्यादा आबादी गरीबी में रहती है?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) अमेरिका
(d) श्रीलंका

(a) बांग्लादेश

5. इनमें से कौन लोकतंत्र की विशेषता नहीं है?
(a) लोगों के लिए कानून
(b) सत्ता पर एकाधिकार
(c) समानता और स्वतंत्रता
(d) अधिकारों की गारंटी

(b) सत्ता पर एकाधिकार

6. देश की आर्थिक विकास किस कारक पर निर्भर करता है?
(a) जनसंख्या का आकार
(b) वैश्विक स्थिति
(c) अन्य देशों के साथ सहयोग
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

7. लोकतंत्र का क्या अर्थ है?
(a) लोगों का शासन
(b) राजा का शासन
(c) सैनिकों का शासन
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) लोगों का शासन

8. लोकतांत्रिक व्यवस्था में समय-समय पर क्या होता है ?
(a) परीक्षण
(b) निरीक्षण
(c) मूल्यांकन
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

9. लोकतांत्रिक सरकार में सभी नागरिक है।
(a) एक समान
(b) अलग-अलग
(c) अच्छे
(d) बुरे

(a) एक समान

10. शिकायतों का बना रहना लोकतंत्र में किसका प्रतीक है?
(a) असफलता का
(b) सफलता का
(c) आजादी का
(d) खुशी का

(b) सफलता का

11. विश्व के सौ से भी अधिक देश दावा करते हैं……..
(a) लोकतंत्र का
(b) राजतंत्र का
(c) तानाशाही का
(d) सैनिकतंत्र का

(a) लोकतंत्र का

12. भारत में लोकतंत्र की सफलता में क्या बाधा है?
(a) गरीबी
(b) मतदान का दुरुपयोग
(c) अशिक्षा
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

13. भारतीय लोकतंत्र की सफलता का सबसे महत्वपूर्ण तत्व क्या है ?
(a) निष्पक्ष चुनाव
(b) भेदभाव का अन्त
(c) जाति प्रथा का अंत
(d) संप्रदायिकता का अन्त

(a) निष्पक्ष चुनाव

14. विविधताओं के बीच सामंजस्य की स्थापना की सर्वाधिक क्षमता किस शासन व्यवस्था में होती है ?
(a) अल्पतंत्र
(b) अधिनायक तंत्र
(c) लोकतंत्र
(d) सैनिक तंत्र

(c) लोकतंत्र

15. लोकतंत्र क्यों एक उत्तरदायी शासन व्यवस्था मानी जाती है?
(a) लोकतंत्र में जनता ही अपने शासक को चुनती हैं।
(b) जनता अपने शासकों पर नियंत्रण रखती है।
(c) शासन में जनता को अधिक से अधिक भागीदारी का अवसर मिलता है।
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

16. “लोकतंत्र जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन है” यह कथन किसका है?
(a) महात्मा गांधी
(b) अब्राहम लिंकन
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(d) मैडम लिंगदोह

(b) अब्राहम लिंकन

17. तानाशाही का क्या अर्थ है?
(a) लोगों द्वारा नियम
(b) लोगों के लिए नियम
(c) कुछ के द्वारा नियम
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) कुछ के द्वारा नियम

18. किस देश में विभिन्न जातीय समूहों की आकांक्षाओं के मध्य सफलतापूर्वक सामंजस्य स्थापित किया है?
(a) श्रीलंका
(b) बेल्जियम
(c) बांग्लादेश
(d) अमेरिका

(b) बेल्जियम

19. लोकतंत्र में किस प्रकार का चुनाव होना चाहिए?
(a) निष्पक्ष
(b) नियमित
(c) उचित
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

20. लोकतंत्र में निर्णय उचित प्रक्रिया से दिए जाते हैं तो उसे क्या कहते हैं?
(a) लोकतंत्र
(b) तानाशाही
(c) पारदर्शिता
(d) उदारवादी गणराज्य

(c) पारदर्शिता

21. लोकतंत्र का अपेक्षित परिणाम क्या है ?
(a) सरकार की गुणवत्ता
(b) आर्थिक कल्याण
(c) स्वतंत्रता और गरिमा
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

अध्याय – 8 (लोकतंत्र की चुनौतियाँ)

1. लोकतंत्र की सबसे बड़ी चुनौतियाँ क्या है?
(a) खाद्यात्र की व्यवस्था करना
(b) उच्च शिक्षा की व्यवस्था करना
(c) लोकतंत्र को सशक्त बनाना
(d) जनसंख्या पर नियंत्रण

(c) लोकतंत्र को सशक्त बनाना

2. लोकतांत्रिक देशों में फैसले और निर्णय किसके द्वारा लिए जाते हैं?
(a) दबाव समूह दवारा
(b) जनप्रतिनिधियों द्वारा
(c) पदाधिकारियों द्वारा
(d) राजनीतिक दलों द्वारा

(b) जनप्रतिनिधियों द्वारा

3. जनरल पिनोशे का संबंध किस देश से है?
(a) चीले
(b) मैक्सिको
(c) पोलैंड
(d) अमेरिका

(a) चीले

4. भारत में लोकतांत्रिक सरकार के कितने अंग है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

(b) तीन

5. लोकतंत्र किस को बढ़ावा नहीं देता है?
(a) समानता की भावना को
(b) राष्ट्रीय एकता को
(c) विशेषाधिकार को
(d) धर्मनिरपेक्षता को

(c) विशेषाधिकार को

6. एनकुमा कहां के राष्ट्रपति थे?
(a) घाना
(b) चीले
(c) चीन
(d) पोलैंड

(a) घाना

7. रंगभेद के खिलाफ नेलसन मंडेला द्वारा किस देश में आंदोलन चलाया गया था?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) बोलिविया
(c) युगोस्लाविया
(d) अमेरिका

(a) दक्षिण अफ्रीका

8. किस देश में लिट्टे नामक आतंकवादी संगठन का गठन किया गया था?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) म्यांमार

(c) श्रीलंका

9. चीन में कौन सी शासन प्रणाली है?
(a) साम्यवाद
(b) लोकतंत्र
(c) राजतंत्र
(d) सैनिकतंत्र

(a) साम्यवाद

10. चुनाव का खर्च किसे वाहन करना चाहिए?
(a) दबाव समूह को
(b) राजनीतिक दल को
(c) सरकार को
(d) हित समूह को

(c) सरकार को

11. इनमें से कौन सा देश गैर लोकतांत्रिक देश है?
(a) भारत
(b) इंग्लैंड
(c) नेपाल
(d) म्यानमार

(d) म्यानमार

12. इनमें से किस देश में महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं है?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) इंग्लैंड
(d) सऊदी अरब

(d) सऊदी अरब

13. चुनौतियाँ से लोकतांत्रिक व्यवस्था कैसी होती है?
(a) कमजोर
(b) मजबूत
(c) व्यवस्थित
(d) अव्यवस्थित

(b) मजबूत

14. इनमें से किस देश में अप्रत्यक्ष लोकतंत्र है?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) इंग्लैंड
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

15. इनमें से कौन एक लोकतांत्रिक समस्या नहीं है?
(a) क्षेत्रवाद
(b) आतंकवाद
(c) तानाशाही
(d) राष्ट्रीय अखंडता

(d) राष्ट्रीय अखंडता

16. इनमें से कौन विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है?
(a) फ्रांस
(b) भारत
(c) अमेरिका
(d) इंग्लैंड

(b) भारत

17. कौन सा कारक लोकतंत्र की चुनौती नहीं है?
(a) देश प्रेम
(b) आतंकवाद
(c) क्षेत्रवाद
(d) भ्रष्टाचार मुक्त

(a) देश प्रेम

18. इनमें से कौन सा कदम लोकतांत्रिक सुधार का सूचक है?
(a) शिक्षा
(b) सामाजिक समानता
(c) पंचायती राज
(d) धर्मनिरपेक्षता

(c) पंचायती राज

19. निम्नलिखित में से किस देश के समक्ष लोकतंत्र को माओवादियों की चुनौतियों का सामना करना पड़ा?
(a) बांग्लादेश
(b) म्यानमार
(c) श्रीलंका
(d) नेपाल

(d) नेपाल

20. वर्तमान में इनमें से किस देश में प्रत्यक्ष लोकतंत्र है?
(a) स्विटजरलैंड
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस

(a) स्विटजरलैंड

अर्थशास्त्र (आर्थिक विकास की समझ)

अध्याय – 1 (विकास)

1. सामान्यतः किसी देश का विकास किस आधार पर निर्धारित किया जा सकता है?
(a) प्रति व्यक्ति आय
(b) औसत साक्षरता दर
(c) लोगों की स्वास्थ्य स्थिति
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

2. निम्नलिखित पड़ोसी देशों में से मानव विकास के लिहाज से किस देश की स्थिति भारत से बेहतर है है?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल

(b) श्रीलंका

3. मान लीजिए कि एक देश में 4 परिवार हैं? इन परिवारों की प्रति व्यक्ति आय 5000 रुपए हैं। अगर 3 परिवारों की आय क्रमशः 4000, 7000 और 3000 रुपए है तो चौथे परिवार की आय क्या है?
(a) 7500
(b) 3000
(c) 2000
(d) 6000

(d) 6000

4. जिस देश की प्रति व्यक्ति आय अधिक होता है वह क्या कहलाता है?
(a) विकसित देश
(b) विकासशील देश
(c) अर्ध विकसित देश
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) विकसित देश

5. भारत के किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय कम है?
(a) उड़ीसा उड़ीसा
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) केरल

(c) बिहार

6. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन कौन करता है?
(a) राष्ट्रीय प्रतिदर्श संगठन
(b) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
(c) राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान
(d) इनमें से सभी

(b) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन

7. निम्न में से कौन हमारे रहन-सहन के स्तर को प्रभावित करता है?
(a) स्वास्थ्य स्तर
(b) प्रति व्यक्ति आय
(c) शैक्षिक स्तर
(d) जीवन प्रत्याशा

(b) प्रति व्यक्ति आय

8. राष्ट्रीय आय के अंतर्गत क्या शामिल है?
(a) वस्तुओं का मूल्य
(b) सेवाओं का मूल्य
(c) वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य
(d) इनमें सभी

(c) वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य

9. निम्नलिखित पड़ोसी देशों में से मानव विकास के लिहाज से किस देश की स्थिति भारत से बेहतर है?
(a) श्रीलंका
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल

(a) श्रीलंका

10. देश की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान होता है?
(a) मानव क्रिया
(b) आर्थिक क्रिया
(c) सामाजिक क्रिया
(d) उपरोक्त सभी

(b) आर्थिक क्रिया

11. मानव विकास सूचकांक का संक्षिप्त नाम क्या है?
(a) HDF
(b) HDI
(c) HFC
(d) UNO

(b) HDI

12. 1000 जीवित बच्चों में 1 वर्ष से कम आयु में मरने वाले बच्चों का अनुपात क्या कहलाता है?
(a) जन्म दर
(b) मृत्यु दर
(c) शिशु मृत्यु दर
(d) उपरोक्त सभी

(c) शिशु मृत्यु दर

13. मानव विकास रिपोर्ट 2018 के अनुसार भारत में जन्म के समय संभावित आयु क्या थी?
(a) 75.5 वर्ष वर्ष
(b) 68.8 वर्ष
(c) 66.7 वर्ष
(d) 72.8 वर्ष

(b) 68.8 वर्ष

14. मानव विकास रिपोर्ट 2018 के अनुसार भारत का मानव विकास रैंकिंग क्या है?
(a) 76
(b) 130
(c) 148
(d) 149

(b) 130

15. मानव विकास का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) सामाजिक विकास
(b) जीवन स्तर में सुधार
(c) आय में वृद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) जीवन स्तर में सुधार

अध्याय – 2 (भारतीय अर्थव्यवस्था का क्षेत्रक)

1. भारतीय अर्थव्यवस्था को कितने क्षेत्रों में बांटा गया है।
(a) (1)
(b) (2)
(c) (3)
(d) (4)

(c) (3)

2. किस क्षेत्र में सर्वाधिक श्रमिक कार्यरत है?
(a) तृतीयक
(b) द्वितीयक
(c) प्राथमिक
(d) उपरोक्त सभी

(c) प्राथमिक

3. छिपी हुई बेरोजगारी अधिकतर किस क्षेत्र में पाई जाती है।
(a) कृषि क्षेत्र
(b) औद्योगिक क्षेत्र
(c) सेवा क्षेत्र
(d) उपरोक्त सभी

(a) कृषि क्षेत्र

4. कौन सी गतिविधि द्वितीय क्षेत्र से संबंधित है?
(a) बैंक सेवाएं
(b) कपास की खेती
(c) डेयरी
(d) भवनों का निर्माण

(d) भवनों का निर्माण

5. अध्यापक वर्ग किस क्षेत्र से संबंधित है?
(a) असंगठित
(b) तृतीयक
(c) प्राथमिक
(d) द्वितीयक

(b) तृतीयक

6. रोजगार गारंटी अधिनियम कब लागू किया गया?
(a) 2005
(b) 2004
(c) 2003
(d) 2006

(a) 2005

7. किस कार्य क्षेत्र में श्रमिक कार्य सुरक्षा का आनंद उठाते हैं?
(a) प्राथमिक
(b) संगठित
(c) गैर संगठित
(d) उपरोक्त सभी

(b) संगठित

8. इनमें से कौन सार्वजनिक क्षेत्र का उदाहरण है?
(a) रेलवे
(b) बीएसएनल
(c) डाकघर
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

9. सार्वजनिक और निजी क्षेत्रक आधार पर विभाजित है?
(a) रोजगार की शर्तों
(b) आर्थिक गतिविधि के स्वभाव
(c) उद्यमों का स्वामित्व
(d) उद्यम में नियोजित श्रमिकों की संख्या

(c) उद्यमों का स्वामित्व

10. एक वस्तु का अधिकांशतः प्राकृतिक प्रक्रिया से उत्पादन किस क्षेत्र की गतिविधि है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) सूचना औद्योगिकी

(a) प्राथमिक

अध्याय – 3 (मुद्रा और साख)

1. व्यापारिक बैंक के क्या कार्य हैं?
(a) साख निर्माण
(b) ऋण देना
(c) जमा स्वीकार करना
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

2. ऋण के अनियमित स्रोत कौन-कौन है?
(a) व्यापारी तथा साहूकार
(b) बैंक तथा संबंधी
(c) साहूकार तथा बैंक
(d) सहकारी संस्थाएं तथा बैंक

(a) व्यापारी तथा साहूकार

3. भारत के समस्त व्यापारिक बैंकों की कार्यप्रणाली के निरीक्षण का कार्य कौन करता है?
(a) विश्व बैंक
(b) भारत सरकार
(c) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(c) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

4. करेंसी मुद्रा का कौन सा रूप है?
(a) आधुनिक
(b) प्राचीन
(c) आधुनिक तथा प्राचीन
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) आधुनिक

5. मुद्रा में सम्मिलित होते हैं।
(a) सिक्के, कागज के नोट तथा वस्तुएं और सेवाएं
(b) कागज के नोट, सिक्के तथा मांग जमा पूंजी
(c) कागज के नोट, चेक तथा बैंक जमा पूंजी
(d) सावधि जमा पूंजी, कागज के नोट तथा संचार में मुद्रा

(b) कागज के नोट, सिक्के तथा मांग जमा पूंजी

6. कागज से बनी मुद्रा क्या कहलाती है?
(a) पत्र मुद्रा
(b) मुद्रा
(c) धातु मुद्रा
(d) साख मुद्रा

(a) पत्र मुद्रा

7. बैंकों की आय का प्रमुख स्रोत क्या है?
(a) निकासी
(b) ऋण
(c) जमा
(d) उधार लेने तथा देने की दर में अंतर

(b) ऋण

8. स्वयं सहायता समूह में बचत और ऋण संबंधित अधिकतर निर्णय लिए जाते हैं।
(a) बैंक द्वारा
(b) सदस्यों द्वारा
(c) गैर सरकारी संस्था द्वारा
(d) नियोक्ता

(b) सदस्यों द्वारा

9. बैंक निम्नलिखित में से किस खाते पर अधिक ब्याज दर प्रदान करते हैं?
(a) बचत खाता
(b) करंट खाता
(c) लंबी अवधि के लिए सावधि जमा
(d) बहुत कम समय के लिए सावधि जमा

(c) लंबी अवधि के लिए सावधि जमा

10. किस सरकारी संगठन ने भारत में सरकार की ओर से मुद्रा नोट जारी कीए?
(a) नीति आयोग
(b) राज्य सरकार
(c) स्थानी सरकारें
(d) भारतीय रिजर्व बैंक

(d) भारतीय रिजर्व बैंक

11. वर्तमान में कागज के पैसे के अलावा किस रूप में धन का उपयोग बढ़ता जा रहा है?
(a) वस्तु के पैसे
(b) धातु पैसे
(c) प्लास्टिक मनी
(d) उपरोक्त सभी

(c) प्लास्टिक मनी

12. क्रेडिट साख इन में समझाते किसके बीच होता है?
(a) ऋणदाता और उधार कर्ता
(b) उपभोक्ता और निर्माता
(c) सरकार और करदाता
(d) उपरोक्त सभी

(a) ऋणदाता और उधार कर्ता

13. सिक्कों में प्रयोग से पहले निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु का मुद्रा के रूप में प्रयोग किया जाता था?
(a) अनाज
(b) मकान
(c) खेत
(d) दुकान

(a) अनाज

14. अमीर परिवारों के लिए साख का कौन सा मुख्य स्रोत है?
(a) अनौपचारिक क्षेत्र
(b) औपचारिक क्षेत्र
(c) अनौपचारिक तथा औपचारिक क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) औपचारिक क्षेत्र

15. कुल जमा का वह हिस्सा जो एक बैंक अपने पास नकद में रखता है?
(a) शून्य
(b) एक छोटा अनुपात
(c) एक बड़ा अनुपात
(d) 100 प्रतिशत

(b) एक छोटा अनुपात

16. धन के आधुनिक रूप हैं।
(a) मुद्रा
(b) प्लास्टिक मनी
(c) डिमांड डिपॉजिट
(d) सभी

(d) सभी

17. भारत में मुद्रा जारी कौन करता है?
(a) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा
(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(c) राष्ट्रीय कृत बैंक
(d) भारतीय रिजर्व बैंक

(d) भारतीय रिजर्व बैंक

18. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई?
(a) 1969
(b) 1979
(c) 1989
(d) 1999

(a) 1969

19. निम्नलिखित में साहूकार उधार राशि पर ब्याज लेता है।
(a) बहुत अधिक
(b) बहुत कम
(c) सामान्य
(d) कुछ नहीं

(a) बहुत अधिक

20. बैंक किसे ऋण नहीं देते हैं?
(a) छोटे किसानों को
(b) हाशिये के किसानों को
(c) उद्योगों को
(d) बिना कोई उचित दस्तावेजों की

(d) बिना कोई उचित दस्तावेजों की

21. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई?
(a) 5 अप्रैल 1935
(b) 1 अप्रैल 1935
(c) 15 अगस्त 1948
(d) 20 नवंबर 1980

(b) 1 अप्रैल 1935

22:- भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन है?
(a) रघुराम राजन
(b) शशिकांत दास
(c) रघुराम राजन तथा शशिकांत दास
(d) इनमें सभी

(b) शशिकांत दास

अध्याय – 4 (वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था)

1. निम्न में से किस को वैश्वीकरण में सबसे कम लाभ हुआ है?
(a) कृषि क्षेत्र
(b) सेवा क्षेत्र
(c) द्वितीय क्षेत्र
(d) उद्योग

(a) कृषि क्षेत्र

2. घरेलू अर्थव्यवस्था और विश्व अर्थव्यवस्था को जोड़ना कहलाता है।
(a) वैश्वीकरण
(b) राष्ट्रीयकरण
(c) उदारीकरण
(d) निजीकरण

(a) वैश्वीकरण

3. वैश्वीकरण ने जीवन स्तर के सुधार में सहायता पहुंचाई है।
(a) सभी लोगों को
(b) विकसित देश के लोगों को
(c) विकासशील देशों के श्रमिकों को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(b) विकसित देश के लोगों को

4. वैश्वीकरण और इसकी निराशापुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) अमर्त्य सेन
(b) डॉ मनमोहन सिंह
(c) जोजेफ स्टिग्लिटज
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(c) जोजेफ स्टिग्लिटज

4. टेलीकम्युनिकेशन का भाग इनमें से कौन सा है?
(a) टेलीग्राम
(b) Fax
(c) टेलीफोन
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

6. अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का हिस्सा कितना है?
(a) 4%
(b) 2%
(c) 20%
(d) 1%

(d) 1%

7. भारत में फोर्ड मोटर कंपनी कब आई?
(a) 1998
(b) 1995
(c) 1990
(d) 1996

(b) 1995

8. वैश्वीकरण ने लोगों के जीवन स्तर में सुधार में मदद की है।
(a) विकासशील देशों के श्रमिकों के जीवन स्तर
(b) विकसित देशों के लोगों के जीवन स्तर
(c) सभी देशों के सभी लोगों के जीवन स्तर
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) विकसित देशों के लोगों के जीवन स्तर

9. वैश्वीकरण ने प्रोत्साहित किया है।
(a) पूंजी प्रवाह
(b) विश्व बाजार में भारतीय श्रमिक प्रवाह
(c) पूंजी प्रवाह एवं श्रम प्रवाह
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) पूंजी प्रवाह

10. वैश्वीकरण की शुरुआत किस वित्त मंत्री द्वारा किया गया।
(a) डॉ मनमोहन सिंह
(b) पी चिदंबरम
(c) यशवंत सिन्हा
(d) जसवंत सिंह

(a) डॉ मनमोहन सिंह

11. वैश्वीकरण के विगत दो दशकों में द्रुत आवागमन देखा गया है।
(a) देशों के बीच वस्तुओं सेवाओं और लोगों का
(b) देशों के बीच वस्तुओं सेवाओं और निवेश का
(c) देशों के बीच वस्तुओं निवेश और लोगों का
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) देशों के बीच वस्तुओं सेवाओं और निवेश का

12. विश्व के देशों में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा निवेश का सबसे अधिक सामान्य मार्ग है।
(a) नए कारखानों की स्थापना
(b) स्थानीय कंपनियों को खरीद लेना
(c) स्थानीय कंपनियों से साझेदारी करना
(d) इनमें से सभी

(b) स्थानीय कंपनियों को खरीद लेना

अध्याय – 5 (उपभोक्ता अधिकार)

1. उपभोक्ता आंदोलन कब प्रारम्भ हुआ?
(a) 1950
(b) 1951
(c) 1960
(d) 1965

(c) 1960

2. सूचना का अधिकार अधिनियम कब पारित किया गया?
(a) अक्टूबर 2005
(b) जनवरी 2006
(c) मार्च 2006
(d) जुलाई 2007

(a) अक्टूबर 2005

3. खाद्य पदार्थों कि गुणवत्ता हेतु किस निशान का प्रयोग किया जाता है?
(a) WCF
(b) ISI
(c) ISO
(d) एगमार्क

(d) एगमार्क

4. MRP का पूर्ण अर्थ है?
(a) न्यूनतम खुदरा मूल्य
(b) अधिकतम खुदरा मूल्य
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) अधिकतम खुदरा मूल्य

5. उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम COPRA कब बनाया गया?
(a) 1985
(b) 1986
(c) 1987
(d) 1990

(b) 1986

6. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 24 जनवरी
(b) 15 जुलाई
(c) 24 दिसम्बर
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) 24 दिसम्बर

7. जिलास्तर कि अदालतों मे कितनी राशि तक के मुकदमों कि सुनवाई होती है?
(a) 10 लाख रूपये
(b) 20 लाख रूपये
(c) 50 लाख रूपये
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) 20 लाख रूपये

8. एक मेडिकल शॉप ने रमेश को एक्सपायरी डेट कि दवा बेच दी जिसके तहत वह उपभोक्ता अदालत मेसंपर्क कर सकता है?
(a) सुरक्षा का अधिकार
(b) शिक्षा का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) निवारण का अधिकार

(a) सुरक्षा का अधिकार

9. सामान खरीदने समय हमें प्राप्त करना है?
(a) गारंटी कार्ड
(b) वारंटी कार्ड
(c) रसीद
(d) उपरोक्त तीनो

(d) उपरोक्त तीनो

10. जागो ग्राहक जागो एक नारा है?
(a) उपभोक्ता जागरण
(b) व्यवसाय जागरण
(c) कृषि जागरण
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) उपभोक्ता जागरण

11. उपभोक्ता को जानकारी लेना चाहिए किसी वस्तु के……
(a) गुण का
(b) मात्रा का
(c) निर्माण सामग्री का
(d) उपरोक्त तीनों

(d) उपरोक्त तीनों

12. राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग से असंतुष्ट उपभोक्ता आदेश के कितने दिनों के अंदर उच्चतम न्यायालय में अपील कर सकता है?
(a) 10 दिन
(b) 20 दिन
(c) 30 दिन
(d) 45 दिन

(c) 30 दिन

13. उपभोक्ता अधिकारों की घोषणा सर्वप्रथम किस देश में हुई?
(a) जर्मनी
(b) रूस
(c) इंग्लैंड
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

14. उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है?
(a) 50
(b) 70
(c) 10
(d) शुल्क नहीं लगता

(d) शुल्क नहीं लगता

15. वह प्रक्रिया जिसमें किसी खाद्यपदार्थ की गुणवत्ता को किसी अन्य पदार्थ की मिलावट के माध्यम से कम किया जाता है?
(a) मिलावट
(b) दो पदार्थों का मिश्रण
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) मिलावट

16. बाजार में उपभोक्ता का शोषण किन रूप में होता है?
(a) अनुचित व्यापार
(b) कम वजन
(c) शुल्कों का जोड़
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

17. क्या बिल प्राप्त करना उपभोक्ता का अधिकार है?
(a) हो
(b) नहीं
(c) कोई नहीं
(d) उपरोक्त दोनों

(a) हो

18. उपभोक्ता संरक्षण में क्या नहीं आता है?
(a) काला बाजार
(b) मिलावट
(c) अधिक मूल वसूलना
(d) कम मूल्य वसूलना

(d) कम मूल्य वसूलना

19 अंतर्राष्ट्रीय खाद्य सामग्री के मानक निर्धारक संस्था की स्थापना कब हुई?
(a) 1963
(b) 1960
(c) 1986
(d) 1954

(a) 1963

20. हॉलमार्क लोगो किस वस्तु पर लगाया जाता है?
(a) सोने का आभूषण
(b) खाद्य वस्तुएं
(c) पेट्रोलियम पदार्थ
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) सोने का आभूषण

21. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में मानकीकरण प्रमाण पत्र प्रदान नहीं करता है?
(a) आई एस आई
(b) एगमार्क
(c) हॉलमार्क
(d) कोपरा

(d) कोपरा

22. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत कौन शिकायत कर सकता है?
(a) उपभोक्ता
(b) विक्रेता
(c) विदेशी व्यक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) उपभोक्ता

23. क्या उपभोक्ता को आयोग में अपने मामले का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक वकील की आवश्यकता है?
(a) नहीं
(b) हां
(c) शायद
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) नहीं

24. निम्नलिखित में से कौन सी उपभोक्ता विवाद निवारण एजेंसियां है?
(a) पंचायत आयोग
(b) नगर पंचायत
(c) राज्य आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) राज्य आयोग

25. हमारे देश में कितने उपभोक्ता संगठन है?
(a) 700 से अधिक
(b) 500 से अधिक
(c) 300 से कम
(d) 400 से कम

(a) 700 से अधिक

26. उपभोक्ता आंदोलन से क्या अभिप्राय है?
(a) समझदार उपभोक्ता के रूप में जागरूक होना
(b) नई दिशा प्रदान करना
(c) सक्रिय भागीदारी
(d) यह सभी

(d) यह सभी

27. जागरूक उपभोक्ता बनने के लिए किन बातों की आवश्यकता होती है?
(a) सक्षम होना
(b) निपुणता
(c) ज्ञान व सचेत
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

28. निम्नलिखित में से कौन सार्वजनिक सेवाओं के अंतर्गत आता है?
(a) डाक सेवाएं
(b) मोबाइल सेवाए
(c) वाशिंग मशीन के बिक्री के बाद सेवाएं
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) डाक सेवाएं

29. पैकेट पर दी गई जानकारी किस प्रकार कीहोती है?
(a) निर्माण की तिथि
(b) एक्सपायरी डेट
(c) मूल्य
(d) यह सभी

(d) यह सभी

30. उपभोक्ता अधिकार क्या है?
(a) अपने अधिकार प्राप्त करना
(b) अन्याय को रोकना
(c) सुरक्षा
(d) व्यापारियों की मनमानी को रोकना

(a) अपने अधिकार प्राप्त करना