JAC 10th Result 2024      JAC 12th Result 2024      JAC 11th Result 2024      JAC 9th Result 2024      JAC 8th Result 2024   
  Join TelegramJoin Now
  Join WhatsAppJoin Now

JAC 10th Science Model Paper with Answer [PDF Download]

JAC 10th Science Model Paper Answer 2023: Jharkhand Academic Council has released the model question paper for the JAC class 10th board exam 2023. JCERT prepares model question paper which is based on the syllabus published by Jharkhand Academic Council. In this article, we have provided JAC 10th Science Model Paper 2023 with Answers. If you are preparing for jac 10th board exam, then this website (jacupdate) article is very important for you. You can strengthen your exam preparation by solving the questions given below.

Post JAC 10th Science Model Paper Answer
Board Jharkhand Academic Council
Name Of Exam Jharkhand Secondary Examination 2022
Session 2023
Date Of Exam 14 March 2023
Model Paper Publication Date 06 January 2023
Official Website J.A.C.

JAC 10th Science Model Paper with Answer

Set-1

1. दाढ़ी बनाने में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है?
(a) समतल
(b) उत्तल
(c) अवतल
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) अवतल

2. गोलीय दर्पण मैं फोकस दूरी एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध
(a) r = f/2
(b) f =r/2
(c) r=f
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) f =r/2

3. प्रकाश के अपवर्तन की क्रिया में कौन सी भौतिक राशि अपरिवर्तित रहती है?
(a) आवृति
(b) वेग
(c) तरंगदैर्ध्य
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) आवृति

4. 1- मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी-
(a) -1D
(b) 1D
(c) 2D
(d) 1.5D

(b) 1D

5. 4D क्षमता वाले अवतल लेंस की फोकस दूरी क्या होगी?
(a) 20 सेंटीमीटर
(b) 25 सेंटीमीटर
(c) 30 सेंटीमीटर
(d) 40 सेंटीमीटर

(b) 25 सेंटीमीटर

6. वाहन के अग्र दीपों में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) समतल
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) अवतल दर्पण

7. मानव नेत्र के जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनता है वह है –
(a) कॉर्निया
(b) परितारिका
(c) पुतली
(d) दृष्टि पटल

(d) दृष्टि पटल

8. सामान्य नेत्र का दूर बिंदु क्या है?
(a) 20cm
(b) 25cm
(c) 100cm
(d) अनंत

(d) अनंत

9. नेत्र में जाने वाली प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण कौन करता है?
(a) दृष्टि पटल
(b) स्वच्छ मंडल
(c) परितारिका
(d) पुतली

(d) पुतली

10. मानव नेत्र में प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होती है?
(a) सीधा, आभासी
(b) उल्टा, आभासी
(c) सीधा, वास्तविक
(d) उल्टा, वास्तविक

(d) उल्टा, वास्तविक

11. 1KWh निम्न में से किसकी की इकाई है?
(a) शक्ति
(b) ऊर्जा
(c) बल
(d) विद्युत धारा

(b) ऊर्जा

12. कुलंब किसका SI मात्रक है-
(a) विद्युत आवेश
(b) विद्युत धारा
(c) विभवांतर
(d) प्रतिरोध

(a) विद्युत आवेश

13. विद्युत मोटर एक युक्ति है जो परिवर्तित करती है।
(a) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(b) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(c) रसायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(d) विद्युत ऊर्जा को रसायनिक ऊर्जा में

(b) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में

14. जल का विद्युत अपघटन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) वियोजन अभिक्रिया
(c) विस्थापन अभिक्रिया
(d) द्विविस्थापन अभिक्रिया

(b) वियोजन अभिक्रिया

15. दिए हुए अभिक्रिया में किस पदार्थ का उपचयन हो रहा है-
CuO+H2 → Cu +H₂O
(a) Cuo
(b) O₂
(c) Cu
(d) H₂

(d) H₂

16. दिए गए चित्र में किस प्रकार की अभिक्रिया हो रही है?

(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) वियोजन अभिक्रिया
(c) विस्थापन अभिक्रिया
(d) द्विविस्थापन अभिक्रिया

(c) विस्थापन अभिक्रिया

17. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक सूचक का उदाहरण है?
(a) मिथाइल ऑरेंज
(b) फिनाफथेलीन
(c) लिटमस पत्र
(d) कोई नही

(c) लिटमस पत्र

18. किसी विलयन न का PH मान 10 है, वह निम्नलिखित में से क्या होगा?
(a) अम्ल
(b) लवण
(c) उदासीन
(d) क्षार

(d) क्षार

19. दिया गया चित्र क्या सूचित करता है?

(a) हमें हमेशा हाथ साफ रखना चाहिए।
(b) हमें प्रयोगशाला में हाथ धोकर जाना चाहिए।
(c) हमें अम्ल से हाथ धोना चाहिए।
(d) सांद्र अम्ल तथा क्षार वाले बर्तन का चेतावनी चिन्ह।

(d) सांद्र अम्ल तथा क्षार वाले बर्तन का चेतावनी चिन्ह।

20. इमली में कौन सा अम्ल होता है ?
(a) सिट्रिक अम्ल
(b) टारटरिक अम्ल
(c) सिट्रिक अम्ल
(d) लैटिक अम्ल

(b) टारटरिक अम्ल

21. कौन अधातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाया जाता है?
(a) सोडियम
(b) पारा
(c) ब्रोमीन
(d) क्लोरीन

(c) ब्रोमीन

22. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग अग्निशामक बनाने में किया जाता है?
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) सोडियम हाइड्रोक्साइड

(b) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

23. आधुनिक आवर्त सारणी किस आधार पर बना है?
(a) परमाणु संख्या
(b) परमाणु द्रव्यमान
(c) परमाणु की संरचना
(d) परमाणु का आकार

(a) परमाणु संख्या

24. निम्नलिखित में से कौन धातु सबसे अधिक अभिक्रियाशील है?
(a) पोटैशियम
(b) सोडियम
(c) एलमुनियम
(d) कैलशियम

(a) पोटैशियम

25. पृथ्वी की भूपर्पटी में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले तत्व या यौगिक को क्या कहते हैं?
(a) अयस्क
(b) खनिज
(c) गैंग
(d) धातु कर्म

(b) खनिज

26. प्रोपेनॉल में कौन अभिक्रियाशील समूह मौजूद है?
(a) अल्कोहल
(b) एल्डिहाइड
(c) कीटोन
(d) कार्बनिक अम्ल

(a) अल्कोहल

27. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में निम्रांकित में क्या नहीं होता है?.
(a) जल का टूटना
(b) ऑक्सीजन का मुक्त होना
(c) कार्बन डाइऑक्साइड का मुक्त होना
(d) कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग होना

(c) कार्बन डाइऑक्साइड का मुक्त होना

28. फ्लोएम से खाद पदार्थों का परिवहन पौधे में किस दिशा में होता है?
(a) केवल ऊपर की ओर
(b) केवल नीचे की ओर
(c) ऊपर और नीचे दोनों की ओर
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) ऊपर और नीचे दोनों की ओर

29. वृक्क की रचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई को क्या कहते हैं?
(a) कोशिका
(b) वृक्कक
(c) न्यूरॉन
(d) डायलिसिस

(b) वृक्कक

30. फल को पकाने के लिए कौन सा हार्मोन उत्तरदायी है?
(a) ऑक्सिन
(b) जिबरेलिन
(c) एथिलीन
(d) प्साइटोकिनिन

(c) एथिलीन

31. एस्ट्रोजेन स्रावित होता है-
(a) अंडाशय द्वारा
(b) थायराइड द्वारा
(c) वृषण द्वारा
(d) पिट्यूटरी द्वारा

(a) अंडाशय द्वारा

32. नर युग्मक और मादा युग्मक के संलयन को क्या कहते हैं?
(a) परागण
(b) निषेचन
(c) जनन
(d) मुकुलन

(b) निषेचन

33. दिए गए चित्र में कौन सा जनन हो रहा है ?

(a) मुकुलन
(b) विखंडन
(c) द्विविखंडन
(d) पुनर्जनन

(a) मुकुलन

34. पक्षी और चमगादड़ के पंख है-
(a) समजात अंग
(b) अवशेषी अंग
(c) जीवाश्म
(d) असंजात अंग

(d) असंजात अंग

35. मेंडल अपने प्रयोग के लिए किस पौधे को चुना?
(a) गेहूं
(b) चना
(c) मटर
(d) धान

(c) मटर

36. निम्नलिखित में कौन उत्पादक है?
(a) सांप
(b) मेंढक
(c) घास
(d) ग्रास होपर

(c) घास

37. किसी आहार श्रृंखला में शाकाहारी का निर्माण होता है?
(a) प्रथम पोषी स्तर का
(b) द्वित्तीय पोषी स्तर का
(c) तृतीय पोषक स्तर का
(d) चतुर्थ पोषी स्तर का

(a) प्रथम पोषी स्तर का

38. ओजोन परत के अपक्षय के लिए जिम्मेदार हैं-
(a) CO2
(b) CFC
(c) SO2
(d) NO2

(b) CFC

39. निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है-
(a) लकड़ी
(b) गोबर गैस
(c) नाभिकीय ऊर्जा
(d) कोयला

(c) नाभिकीय ऊर्जा

40. पवन ऊर्जा उत्पादन के लिए पवन की चाल न्यूनतम कितनी होनी चाहिए?
(a) 15Km/h
(b) 15m/s
(c) 45km/s
(d) 20km/h.

(a) 15Km/h

Important Link

JAC 10th Model Paper Download
JAC 10th Admit Card Download
JAC 10th Syllabus Download
JAC 10th TimeTable Download
JAC 10th Result Coming Soon
Official Website J.A.C.